जौनपुर: जिले के मल्हनी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए तीन नवम्बर को मतदान किया जाना है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष लालबहादुर के नेतृत्व में निर्वाचक आयोग प्रेक्षक से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष रूप से चुनाव कराए जाने की मांग की. पूर्व मंत्री और शाहगंज विधायक शैलेन्द्र सिंह ललई ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव पर पलटवार करते हुए उन्हें पागल तक बोल दिया.
जिले के मल्हनी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने प्रचार-प्रसार में ताकत झोंक दी है. बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिंह के लिए नौपेडवा के यादवेश इंटर कालेज में जनसभा का आयोजन किया गया था. इसमें सदर सीट से विधायक और सूबे के राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने जनता को संबोधित करते कहा कि था कि जौनपुर में 5 कुनबे हैं. इसमें शाहगंज, मड़ियाहूं, गढ़वाड़ा, कुकडिपुर, बरसठी शामिल हैं. संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के शाहगंज विधायक ललई यादव सहित कई लोगों पर निशाना साधा और जातिवाद और परिवारवाद की बात की.
वहीं लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित डाक बंगले पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग को लेकर चुनाव प्रेक्षक से मिले. प्रेक्षक ने लोगों को विश्वास दिलाया कि चुनाव निष्पक्ष होगा. सपा के विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के पांच कुनबे वाले बयान पर पलटवार भी किया. शैलेन्द्र यादव कहा कि उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. आज कुनबे पर बोल रहा है. उसके पास धनिया बोने की भी जगह नही थी. बनारस से लेकर दूर-दूर तक कई जनपदों में अपने रिश्तेदार के नाम भ्रष्टाचार करके जो कर रहा है, जब सारी पोल खुलेगी और सब चींजे लोकायुक्त में होगी, तब उसे पता लगेगा. सपा विधायक ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में इसकी सीट पर समाजवादी लोग उसकी जमानत जब्त करा देंगे. आगे उन्होंने कहा कि मैं कह देना चाहता हूं कि 'लोकतंत्र में उसकी यह पहली और आखिरी सीट होगी'.