जौनपुर: जिले की मल्हनी विधानसभा सीट पर तीसरी बार सपा ने अपना परचम लहराया है. मल्हनी विधानसभा सीट पर दो बार लगातार पारसनाथ यादव ने जीत दर्ज की थी. पारसनाथ यादव के निधन के बाद समाजवादी पार्टी ने उनके बेटे लकी यादव को प्रत्याशी बनाया था. यहां लकी यादव ने पार्टी को निराश नहीं किया और जीत दर्ज कर सपा के खाते में ये सीट फिर से डाल दी.
मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव एवं निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह में कड़ी टक्कर देखने को मिली. मतगणना शुरू होने के बाद शुरू के राउंड में धनंजय सिंह ने बढ़त बनाए रखी. हालांकि बाद में लकी यादव ने बढ़त बनानी शुरू कर दी, जो 28 राउंड तक बनी रही. लकी यादव को 73 हजार 384 वोट मिले, वहीं धनंजय सिंह को 68 हजार 780 वोट, तीसरे नंबर पर बीजेपी को 28 हजार 803 वोट एवं चौथे स्थान बसपा को 25 हजार 164 वोट एवं पांचवें स्थान पर 2,868 वोट कांग्रेस को मिला. लकी यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह को 4,604 वोट से शिकस्त दी.
लकी यादव ने मीडिया से बात करते हुए जीत का श्रेय मल्हनी की जनता, कार्यकर्ता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दिया. लकी ने कहा कि मल्हनी की जनता ने हमें जिताकर बाबूजी (पारसनाथ यादव) को असली श्रद्धांजलि दी है. लकी यादव ने आरोप लगाया कि निर्दलीय प्रत्याशी को प्रशासन द्वारा मदद मिल रही थी. अगर मदद नहीं मिलती तो उनकी जीत का अंतर कुछ ज्यादा होता.
लकी यादव ने विकास के कार्यों पर बोलते हुए कहा कि मल्हनी विधानसभा में सबसे पहले पिताजी द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा. पिताजी ने कुछ रोड और हैंडपंप के लिए फंड पास कराया था, जिसका काम कराया जाएगा.