ETV Bharat / state

यहां आवारा पशुओं से फसल की रक्षा करते हैं सलमान और निरहू

जौनपुर के किसानों की फसलों की सुरक्षा धोक कर रहे हैं. वे दिन-रात आवारा पशुओं और पक्षियों से किसानों की फसल बचा रहे हैं. किसानों ने अपनी फसलें बचाने के लिए खेत में इंसान की शक्ल में पुतले खड़े किए हैं. इनके नाम सलमान खान और निरहू सबसे ज्यादा चर्चित हैं.

सलमान और निरहुं
सलमान और निरहुं
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 11:36 AM IST

जौनपुरः किसान इन दिनों आवारा पशुओं से अपनी फसल बचाने के लिए काफी परेशान हैं. जिले के किसानों की धान की खेती को आवारा पशुओं ने बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया था. इसके चलते अब गेहूं की फसल बचाने के लिए किसानों ने नए प्रयोग किये हैं. जनपद के परसोली गांव में किसानों ने अपनी फसल को इन छुट्टा पशुओं से बचाने के लिए इंसान की शक्ल में पुतले खड़े किए हैं, जिनको ग्रामीण धोक कहते हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट.

इसके साथ ही पुतलों को बकायदा कोट-पैंट से लेकर महिलाओं की वेशभूषा में तैयार किया जाता है. किसानों ने इन धोक का नामकरण भी कर रखा है. इन पुतलों में सलमान खान और निरहू नाम के पुतले खासे चर्चित हैं, तो वहीं गांव के अन्य लोगों के नाम पर भी पुतले बनाए गए हैं, जो छुट्टा पशुओं से उनकी फसलों की सुरक्षा कर रहे हैं.

ग्रामीणों का मानना है कि दिन में तो वह अपनी फसलों की रक्षा कर लेते हैं, लेकिन रात में यह पुतले ही उनकी फसलों को आवारा पशुओं से बचाते हैं. इतना ही नहीं गांव के ग्रामीणों ने इन पुतलों का नामकरण भी कर रखा है. उनके पुतलों के नाम में सलमान खान और निरहू सबसे ज्यादा चर्चित हैं.

किसान अजीत कहते हैं कि रात में छुट्टा पशु इनको देखकर खेत में नहीं जाते हैं क्योंकि उनको यह आदमी के रूप में दिखाई देते हैं. किसानों का यह प्रयोग कामयाब होता दिखाई दे रहा है. महिला किसान निर्मला का कहना है कि जब से इन पुतलों को खेतों में लगाया है, आवारा पशु उनके खेतों में नहीं आ रहे हैं.

पढे़ं- जौनपुर: अंग्रेजों के शासन काल से यह समुदाय कर रहा सफेद तिल की खेती

जौनपुरः किसान इन दिनों आवारा पशुओं से अपनी फसल बचाने के लिए काफी परेशान हैं. जिले के किसानों की धान की खेती को आवारा पशुओं ने बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया था. इसके चलते अब गेहूं की फसल बचाने के लिए किसानों ने नए प्रयोग किये हैं. जनपद के परसोली गांव में किसानों ने अपनी फसल को इन छुट्टा पशुओं से बचाने के लिए इंसान की शक्ल में पुतले खड़े किए हैं, जिनको ग्रामीण धोक कहते हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट.

इसके साथ ही पुतलों को बकायदा कोट-पैंट से लेकर महिलाओं की वेशभूषा में तैयार किया जाता है. किसानों ने इन धोक का नामकरण भी कर रखा है. इन पुतलों में सलमान खान और निरहू नाम के पुतले खासे चर्चित हैं, तो वहीं गांव के अन्य लोगों के नाम पर भी पुतले बनाए गए हैं, जो छुट्टा पशुओं से उनकी फसलों की सुरक्षा कर रहे हैं.

ग्रामीणों का मानना है कि दिन में तो वह अपनी फसलों की रक्षा कर लेते हैं, लेकिन रात में यह पुतले ही उनकी फसलों को आवारा पशुओं से बचाते हैं. इतना ही नहीं गांव के ग्रामीणों ने इन पुतलों का नामकरण भी कर रखा है. उनके पुतलों के नाम में सलमान खान और निरहू सबसे ज्यादा चर्चित हैं.

किसान अजीत कहते हैं कि रात में छुट्टा पशु इनको देखकर खेत में नहीं जाते हैं क्योंकि उनको यह आदमी के रूप में दिखाई देते हैं. किसानों का यह प्रयोग कामयाब होता दिखाई दे रहा है. महिला किसान निर्मला का कहना है कि जब से इन पुतलों को खेतों में लगाया है, आवारा पशु उनके खेतों में नहीं आ रहे हैं.

पढे़ं- जौनपुर: अंग्रेजों के शासन काल से यह समुदाय कर रहा सफेद तिल की खेती

Intro:जौनपुर।। किसान इन दिनों आवारा पशुओं से अपनी फसल को बचाने के लिए परेशान दिखाई दे रहा है क्योंकि धान की खेती को आवारा पशुओं ने बुरी तरह नुकसान पहुंचाया था। जिसके चलते अब गेहूं की फसल को बचाने के लिए किसान अब नए नए प्रयोग कर रहा है। जौनपुर जनपद के परसोली गांव में किसानों ने अपनी फसल को इन छुट्टा पशुओं से बचाने के लिए अब एक नए तरह का प्रयोग किया है । उसने खेत के बीच में इंसान की शक्ल में पुतले खड़े किए हैं इन पुतलों को ग्रामीण धोक कहते हैं। वही इन पुतलों को कोट पेंट से लेकर महिलाओं की वेशभूषा मि लगाया गया है । क्योंकि ग्रामीणों का मानना है कि दिन में तो वह अपनी फसलों की रक्षा कर लेते हैं लेकिन रात में यह पुतले ही उनकी फसलों को इन आवारा पशुओं से बचाते हैं। यही नहीं गांव के ग्रामीणों ने इन पुतलों का नामकरण भी कर रखा है । पुत्रों के नाम में सलमान खान और निरहू सबसे ज्यादा चर्चित हैं । वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब से उन्होंने अपनी फसल के बीच में इन पुतलों को लगाया है आवारा पशु इन से डर कर भाग रहे हैं।


Body:वीओ।। किसान के लिए उसकी फसल ही सब कुछ होता है क्योंकि अच्छी फसल से होने वाली पैदावार से किसान जहां अपने लोगों का पेट भरता है वहीं अतिरिक्त उत्पादन को बेचकर अपने सपनों को भी पूरा करता है। लेकिन इन दिनों छुट्टा पशु किसान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं । जौनपुर में बनाई गई सरकारी गौशाला भी किसानों को राहत नहीं दे पा रही हैं। इसलिए किसान अपनी फसल को बचाने के लिए अब नए नए प्रयोग कर रहा है। जनपद के परसोली गांव में किसानों ने गेहूं के खेत में इंसान की शक्ल में पुतली खड़े किए हैं इन पुतलों को ग्रामीण धोक कहते हैं। इन पुतलों की संख्या क्षेत्रों में काफी ज्यादा है जिनको दूर से देखने पर यह इंसान की तरह खड़े दिखाई देते हैं। वही इनको आदमी और महिलाओं की तरह कपड़े भी पहनाए गए हैं । वहीं पुत्रों का ग्रामीणों ने नामकरण भी कर रखा है। इन पुतलों में सलमान खान और निरहू नाम के पुतले खासे चर्चित है। तो वही गांव के अन्य लोगों के नाम पर भी पुतले बनाए गए हैं जो छुट्टा पशुओं से उनकी फसलों की सुरक्षा कर रहे हैं। रात में छुट्टा पशु इनको देखकर खेत में नहीं जाते हैं क्योंकि उनको यह आदमी के रूप में दिखाई देते हैं। किसानों का यह प्रयोग काफी कामयाब हो रहा है क्योंकि जबसे इन पुतलों को खेतों में लगाया है । आवारा पशु उनके खेतों में नहीं आ रहे हैं।


Conclusion:गांव के किसान के पढ़ने बेटे अजय ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में सलमान खान और निरहू नाम के पुत्रों को लगाया है आवारा पशु इनको देखकर खेत में नहीं आते हैं ।वहीं इन से फसलों का बचाव भी हो रहा है।

बाइट-अजय यादव-किसान पुत्र


महिला किसान निर्मला ने बताया कि आवारा पशुओं से वह लोग बहुत परेशान है इसलिए इस खेत में उन्होंने धोक को लगाया है इससे उनकी फसलों का बचा हो रहा है।

बाइट-निर्मला -किसान


किसान अजीत यादव ने बताया कि आवारा पशुओं से बचाने के लिए अपने खेत में उन्होंने इन पुतलों को लगाया है क्योंकि दिन में वह अपनी फसलों की रक्षा कर लेते हैं कि लेकिन रात में आवारा पशुओं से बचाने के लिए यह पुतले उनकी रक्षा करते हैं। वही इनका नामकरण भी किया गया है। इनको लगाने से उनकी फसलों को आवारा पशु नहीं खा रहे हैं।

बाइट-अजित यादव-किसान


पीटीसी


Dharmendra singh
jaunpur
9044681067


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.