ETV Bharat / state

जौनपुर: 25 हजार के इनामी शख्स ने कोर्ट में किया सरेंडर - जौनपुर सीजीएम कोर्ट

यूपी के जौनपुर में एक करोड़ की चोरी के मुख्य आरोपी ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. हालांकि इस पूरे मामले में सतीश खुद को बेकसूर बता रहा है.

etv bharat
आरोपी ने खुद को किया सरेंडर.
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 6:16 PM IST

जौनपुर: जनपद में एक करोड़ रुपये के महालक्ष्मी ज्वैलर्स लूट कांड के मुख्य आरोपी ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उक्त आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. लूट की वारदात 19 अक्टूबर 2019 को लाइन बाजार थाना क्षेत्र में हुई थी. हथियारबंद 6 आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं आठ महीने बाद महालक्ष्मी ज्वैलर्स लूट कांड में शामिल युवक सतीश सिंह ने सीजीएम कोर्ट में आत्मसमर्पण किया.

जनपद में 19 अक्टूबर 2019 की रात लगभग 6 डकैतों ने श्री महालक्ष्मी ज्वैलर्स के शो रूम पर धावा बोलकर एक करोड़ रुपये के गहने और नकदी की लूट की थी. वहीं घटना के 15 दिन के भीतर ही पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुये दो डकैतों को गिरफ्तार करने का दावा किया था. डकैतों के पास से लूट के तीन लाख 82 हजार रुपये, कुछ गहने और असलहे बरामद हुए थे. साथ ही इस लूट का मास्टरमाइंड मुफ्तीगंज का ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह था. साथ ही गैंग का सरगना मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले सतीश सिंह और उसका भाई शिवम सिंह बताया गया था.

सतीश ने खुद को बताया बेकसूर

घटना के 8 माह बाद सोमवार को महालक्ष्मी लूट कांड के मुख्य आरोपी सतीश सिंह ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने उसे हिरासत में लेते हुये 14 दिनों की न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया. सतीश ने मीडिया से कहा कि पुलिस उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर एनकाउंटर करना चाहती है. उसने कहा कि जिस दिन वारदात हुई थी, उस दिन वो मुंबई में था. मैंने उसका सीसीटीवी फुटेज प्रशासन को भेजा था, लेकिन इसके बाद भी मुझे लूट में शामिल बता दिया गया.

जौनपुर: जनपद में एक करोड़ रुपये के महालक्ष्मी ज्वैलर्स लूट कांड के मुख्य आरोपी ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उक्त आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. लूट की वारदात 19 अक्टूबर 2019 को लाइन बाजार थाना क्षेत्र में हुई थी. हथियारबंद 6 आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं आठ महीने बाद महालक्ष्मी ज्वैलर्स लूट कांड में शामिल युवक सतीश सिंह ने सीजीएम कोर्ट में आत्मसमर्पण किया.

जनपद में 19 अक्टूबर 2019 की रात लगभग 6 डकैतों ने श्री महालक्ष्मी ज्वैलर्स के शो रूम पर धावा बोलकर एक करोड़ रुपये के गहने और नकदी की लूट की थी. वहीं घटना के 15 दिन के भीतर ही पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुये दो डकैतों को गिरफ्तार करने का दावा किया था. डकैतों के पास से लूट के तीन लाख 82 हजार रुपये, कुछ गहने और असलहे बरामद हुए थे. साथ ही इस लूट का मास्टरमाइंड मुफ्तीगंज का ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह था. साथ ही गैंग का सरगना मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले सतीश सिंह और उसका भाई शिवम सिंह बताया गया था.

सतीश ने खुद को बताया बेकसूर

घटना के 8 माह बाद सोमवार को महालक्ष्मी लूट कांड के मुख्य आरोपी सतीश सिंह ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने उसे हिरासत में लेते हुये 14 दिनों की न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया. सतीश ने मीडिया से कहा कि पुलिस उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर एनकाउंटर करना चाहती है. उसने कहा कि जिस दिन वारदात हुई थी, उस दिन वो मुंबई में था. मैंने उसका सीसीटीवी फुटेज प्रशासन को भेजा था, लेकिन इसके बाद भी मुझे लूट में शामिल बता दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.