जौनपुरः जिले में तीन लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूर कोरोना के दौरान अपने घरों को लौटे हैं. ये लोग पिछले दो-तीन महीने से घर पर बिना रोजगार के पड़े हैं. आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से उन्हें दोबारा दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद की तरफ रुख करना पड़ रहा है. वहीं इन दिनों सबसे ज्यादा मुश्किल उन्हें ट्रेन और बसों को लेकर हो रही है. ट्रेनों में जहां आरक्षण नहीं मिल रहा है, वहीं बसें भी नहीं मिल पा रही हैं. ऐसे में जौनपुर डिपो की तरफ से प्रतिदिन दिल्ली के लिए एक बस सेवा शुरू की गई है, जिसमें 50 यात्री रोज जा रहे हैं. इससे प्रवासी मजदूरों को काफी राहत मिली है.
यह बस प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना होती है. वहीं इस बस में 50 यात्री सफर कर रहे हैं. जौनपुर से दिल्ली जाने के लिए एक यात्री का किराया 916 रुपये निर्धारित किया गया है. जौनपुर डिपो के तरफ से चलाई जा रही इस बस सेवा से यात्रियों को काफी राहत मिली है, जबकि मुंबई और अहमदाबाद की तरफ लौटने वाले प्रवासी मजदूर मायूस हैं, क्योंकि उनके लिए ट्रेनें भी उपलब्ध नहीं हैं.
जौनपुर डिपो के एआरएम वीके श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवासी मजदूरों की मुश्किलों को देखते हुए एक बस प्रतिदिन दिल्ली के लिए शुरू की गई है. इस बस से 50 यात्री सफर कर रहे हैं.