ETV Bharat / state

बच्चों को मुफ्त दूध पिलाकर मामा का किरदार निभा रहा ये शख्स, जमकर हो रही वाहवाही

यूपी के जौनपुर जिले में ऋषि यादव गरीब बच्चों को फ्री में दूध बांटने का काम कर रहे हैं. प्रतिदिन 50 से 60 लीटर दूध मेंहदीपुर से सटे गांवों में बांटते हैं. इनके इस सराहनीय कार्य को देखते हुए लोग जमकर सराहना कर रहे हैं.

jaunpur news
बच्चों को दूध बांटते ऋषि यादव.
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 3:29 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 4:15 PM IST

जौनपुरः देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. सरकार ने इन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लॉकडाउन-2 शुरू किया है. वहीं लॉकडाउन के दौरान बेसहारा और गरीब लोगों की मदद के लिए बहुत से लोग सामने आए हैं. ऐसे समय में जौनपुर जिले का एक युवा भी गरीबी का दंश झेल रहे मासूम बच्चों के लिए फरिश्ता बनकर उभरा है. जिले के मेंहदीपुर का रहने वाले ऋषि यादव मासूम गरीब बच्चों को लॉकडाउन के पहले दिन से ही मुफ्त दूध पिला रहा है.

बच्चों के लिए मुफ्त में दूध बांट रहे ऋषि यादव.

बच्चे इस युवक से दूध लेने के लिए अपने बर्तन लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इंतजार करते हैं. इस दौरान जैसे ही युवक की साइकिल दूध लेकर पहुंचता है, बच्चे खुशी से झूमने लगते हैं. गरीबों को मुफ्त दूध पिलाने के इस अनूठे प्रयास से कुपोषण का दंश झेल रहे मासूम बच्चों का स्वास्थ्य भी बेहतर बना हुआ है.

ऋषि यादव लॉकडाउन पहले दिन से ही गरीब और बेसहारा बच्चों को मुफ्त दूध पिलाने का काम कर रहे हैं. वह रोज 50 से 60 लीटर दूध इन गरीब बच्चों के बीच घूमकर बांटते हैं. दूध लेने के लिए आसपास के गांव से सैकड़ों की संख्या में मासूम बच्चे हाथों में बर्तन लेकर पहुंचते हैं.

इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन 2.0 में टूट रहा मजदूरों का हौसला, पेट भरने के लिए महुआ और गेहूं की बालियां बनीं सहारा

दूध लेने के लिए पड़ोस के गांव से पहुंची अजोरी ने बताया कि वह यहां पर दूध लेने के लिए आई है. यहां पर उसे रोज मुफ्त दूध मिलता है. उसका कहना है कि उसे घर में कभी भी दूध नहीं मिलता था, क्योंकि उसके मां-बाप के पास इतना पैसा नहीं था कि वे दूध खरीदकर उसे पिला पाते.

जौनपुरः देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. सरकार ने इन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लॉकडाउन-2 शुरू किया है. वहीं लॉकडाउन के दौरान बेसहारा और गरीब लोगों की मदद के लिए बहुत से लोग सामने आए हैं. ऐसे समय में जौनपुर जिले का एक युवा भी गरीबी का दंश झेल रहे मासूम बच्चों के लिए फरिश्ता बनकर उभरा है. जिले के मेंहदीपुर का रहने वाले ऋषि यादव मासूम गरीब बच्चों को लॉकडाउन के पहले दिन से ही मुफ्त दूध पिला रहा है.

बच्चों के लिए मुफ्त में दूध बांट रहे ऋषि यादव.

बच्चे इस युवक से दूध लेने के लिए अपने बर्तन लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इंतजार करते हैं. इस दौरान जैसे ही युवक की साइकिल दूध लेकर पहुंचता है, बच्चे खुशी से झूमने लगते हैं. गरीबों को मुफ्त दूध पिलाने के इस अनूठे प्रयास से कुपोषण का दंश झेल रहे मासूम बच्चों का स्वास्थ्य भी बेहतर बना हुआ है.

ऋषि यादव लॉकडाउन पहले दिन से ही गरीब और बेसहारा बच्चों को मुफ्त दूध पिलाने का काम कर रहे हैं. वह रोज 50 से 60 लीटर दूध इन गरीब बच्चों के बीच घूमकर बांटते हैं. दूध लेने के लिए आसपास के गांव से सैकड़ों की संख्या में मासूम बच्चे हाथों में बर्तन लेकर पहुंचते हैं.

इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन 2.0 में टूट रहा मजदूरों का हौसला, पेट भरने के लिए महुआ और गेहूं की बालियां बनीं सहारा

दूध लेने के लिए पड़ोस के गांव से पहुंची अजोरी ने बताया कि वह यहां पर दूध लेने के लिए आई है. यहां पर उसे रोज मुफ्त दूध मिलता है. उसका कहना है कि उसे घर में कभी भी दूध नहीं मिलता था, क्योंकि उसके मां-बाप के पास इतना पैसा नहीं था कि वे दूध खरीदकर उसे पिला पाते.

Last Updated : Apr 18, 2020, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.