जौनपुर: छिपे हुए जमातियों की जानकारी देने पर मिलेगा 5100 रुपये का इनाम - जौनपुर की खबर
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में डीएम ने तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल होकर आए जमातियों के बारे में सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है.
जौनपुर: दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जिले में पहुंचे जमातियों की जानकारी देने वालों के लिए जौनपुर जिला प्रशासन द्वारा इनाम की घोषणा की गई है. डीएम दिनेश कुमार सिंह ने इन लोगों के बारे में जानकारी देने वालों को 5100 रुपये इनाम की घोषणा की.
प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसमें सबसे ज्यादा मामला तबलीगी जमात के लोगों द्वारा फैल रहा है. जौनपुर में दिल्ली के तबलीगी जमात में शामिल होकर 46 लोग लौटे थे, जिनमें 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, जिले में लगातार जमातियों के छिपे हेने की सूचना मिल रही है. इसी कड़ी में जमातियों की खबर प्रशासन को देने वालों के लिए डीएम ने 5100 के इनाम की घोषणा की है. सूचना देने वालों को 5100 रुपये का इनाम भी दिया जायेगा और उनका नाम-पता गुप्त रखा जायेगा.
डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में तबलीगी जमात के छिपे हुए लोगों के बारे में कोई भी व्यक्ति अगर सूचना देता है और उसकी सूचना सही पाई गई, तो उसे 5100 की इनाम राशि दी जाएगी. डीएम ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन हर कदम उठाएगा जिससे जनता को इस संक्रमण से बचाया जा सके.