ETV Bharat / state

जौनपुर की राधा यादव का महिला T-20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में चयन, गांव में मनाई गईं खुशियां - जौनपुर

उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली राधा यादव का चयन T-20 वर्ल्ड कप के लिए चयनित भारतीय महिला टीम में हो गया है. उनके चयन से गांव में खुशी का माहौल है और लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दीं. परिवार के लोग काफी खुश हैं और गर्व का अनुभव कर रहे हैं.

etv bharat
राधा यादव.
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 6:10 PM IST

जौनपुर: कहते हैं उड़ान पंख से नहीं हौसलों से होती है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया जौनपुर के मड़ियाहूं क्षेत्र की अजोशी गांव की रहने वाली राधा यादव ने. राधा यादव का चयन T-20 वर्ल्ड कप के लिए चयनित महिला टीम में हो गया है. उनका नाम आने के बाद गांव में खुशियां मनाई गईं. लोगों ने मिठाइयां खिलाईं और बधाई भी दी. गोभी क्षेत्र की मचहटी गांव की शिखा पांडेय का भी चयन इसी महिला क्रिकेट टीम में हुआ है.

राधा यादव के महिला T-20 वर्ल्ड कप की टीम में चयन से गांव में खुशी का माहौल.

जौनपुर की दो महिला क्रिकेटरों का चयन वर्ल्ड कप की T-20 के लिए चयनित भारतीय महिला टीम में हुआ है. भारतीय महिला टीम की घोषणा सोमवार को हुई. जैसे ही लोगों को पता चला कि राधा यादव का चयन T-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में हुआ है तो उनके गांव में खुशियां मनाई जाने लगीं.

ये भी पढ़ें- जौनपुर में बोलीं अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, परिवार के साथ देखी जा सकती हैं मेरी फिल्में

राधा यादव मड़ियाहूं की अजोशी गांव की रहने वाली हैं. वह छोटे से परिवार में रहकर पली-बढ़ीं. फिर क्रिकेट की धुन में वह मुंबई चली गईं और पिता के साथ रहकर ही उन्होंने क्रिकेट की कोचिंग ली. 2018 में उनका चयन भारतीय टीम में हो गया था. अब वर्ल्ड कप के लिए चयनित टीम में उनका नाम आने से उनके दादा रामचंद्र यादव काफी खुश हैं और गर्व का अनुभव कर रहे हैं. वहीं उनके गांव में जश्न मनाया गया और लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां भी खिलाईं. दूसरी महिला क्रिकेटर शिखा पांडेय का चयन भी हुआ है. वह जौनपुर के डूब क्षेत्र के मचहटी गांव की रहने वाली हैं.

जौनपुर: कहते हैं उड़ान पंख से नहीं हौसलों से होती है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया जौनपुर के मड़ियाहूं क्षेत्र की अजोशी गांव की रहने वाली राधा यादव ने. राधा यादव का चयन T-20 वर्ल्ड कप के लिए चयनित महिला टीम में हो गया है. उनका नाम आने के बाद गांव में खुशियां मनाई गईं. लोगों ने मिठाइयां खिलाईं और बधाई भी दी. गोभी क्षेत्र की मचहटी गांव की शिखा पांडेय का भी चयन इसी महिला क्रिकेट टीम में हुआ है.

राधा यादव के महिला T-20 वर्ल्ड कप की टीम में चयन से गांव में खुशी का माहौल.

जौनपुर की दो महिला क्रिकेटरों का चयन वर्ल्ड कप की T-20 के लिए चयनित भारतीय महिला टीम में हुआ है. भारतीय महिला टीम की घोषणा सोमवार को हुई. जैसे ही लोगों को पता चला कि राधा यादव का चयन T-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में हुआ है तो उनके गांव में खुशियां मनाई जाने लगीं.

ये भी पढ़ें- जौनपुर में बोलीं अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, परिवार के साथ देखी जा सकती हैं मेरी फिल्में

राधा यादव मड़ियाहूं की अजोशी गांव की रहने वाली हैं. वह छोटे से परिवार में रहकर पली-बढ़ीं. फिर क्रिकेट की धुन में वह मुंबई चली गईं और पिता के साथ रहकर ही उन्होंने क्रिकेट की कोचिंग ली. 2018 में उनका चयन भारतीय टीम में हो गया था. अब वर्ल्ड कप के लिए चयनित टीम में उनका नाम आने से उनके दादा रामचंद्र यादव काफी खुश हैं और गर्व का अनुभव कर रहे हैं. वहीं उनके गांव में जश्न मनाया गया और लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां भी खिलाईं. दूसरी महिला क्रिकेटर शिखा पांडेय का चयन भी हुआ है. वह जौनपुर के डूब क्षेत्र के मचहटी गांव की रहने वाली हैं.

Intro:जौनपुर।। कहते हैं उड़ान पंख से नहीं हौसलों से होती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया जौनपुर के मड़ियाहूं क्षेत्र की अजोशी गांव की रहने वाली राधा यादव ने वह एक छोटे से गांव में पली-बढ़ी और पढ़ाई भी गांव के ही स्कूल से की लेकिन क्रिकेट के जुनून ने उनके कदम कभी रुकने नहीं दिए । वह अपनी क्षमता और प्रतिभा के बल पर मुंबई में क्रिकेट की कोचिंग ली। पिता के साथ वह डेयरी के काम में भी हाथ बटाती थी। अब राधा यादव का चयन T20 वर्ल्ड कप के लिए चयनित महिला टीम में हो गया है। उनका नाम आने के बाद गांव में खुशियां मनाई गई तो वही गांव में दादा को लोगों ने मिठाइयां खिलाई और बधाई भी दी। वही गोभी क्षेत्र की मचहटी गांव की शिखा पांडे का भी चयन इसी महिला क्रिकेट टीम में हुआ है।Body:वीओ।। जौनपुर की दो महिला क्रिकेटरों का चयन वर्ल्ड कप की T20 के लिए चयनित भारतीय महिला टीम में हुआ है । भारतीय महिला टीम की घोषणा सोमवार को हुई जैसे ही लोगों ने राधा यादव का नाम सुना तो उनके गांव में खुशियां मनाई जाने लगी। राधा यादव मड़ियाहूं की अजोषी गांव की रहने वाली है। वह छोटे से परिवार में रहकर पली-बढ़ी फिर क्रिकेट की धुंन में वह मुंबई चली गई और पिता के साथ रहकर ही उन्होंने क्रिकेट की कोचिंग ली । 2018 में उनका चयन भारतीय टीम में हो गया था । अब वर्ल्ड कप के लिए चयनित टीम में उनका नाम आने से उनके दादा रामचंद्र यादव काफी खुश है और गर्व का अनुभव कर रहे हैं । वहीं उनके गांव में जश्न मनाया गया और लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां भी खिलाई । वहीं दूसरी महिला क्रिकेटर शिखा पांडे का चयन भी हुआ है। वह जौनपुर के डूब क्षेत्र के मचहटी गांव की रहने वाली है।Conclusion:बाइट-ममता-परिजन
बाइट-रामचन्द्र यादव-राधा यादव के दादा

खबर व्रेप से भेजी गई है।


Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.