जौनपुर : रविवार से जनपद के जिला चिकित्सालय में पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर इसकी शुरुआत की. भारत 2014 से ही पोलियो मुक्त देश है. फिर भी किसी को यह बीमारी न हो, इसके लिए समय-समय पर अभियान चलाकर 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया जाता है. वहीं सीएमओ के देरी से पहुंचने के चलते लोगों को काफी दिक्कत हुई.
पल्स पोलियो अभियान में मां बच्चों को सुबह साढ़े आठ बजे बुला लिया गया था. वहीं सीएमओ 10 बजे के बाद भी नहीं पहुंचे, जिसके चलते प्रसूता मां मेंरोष देखने को मिला. इसे देखते हुए सीएमओ के आने के पहले ही कार्यक्रम शुरू कर किया गया.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पांडे ने कहा कि महिलाएं सब हॉस्पिटल कैम्पस की हैं. उन्हें कहीं से नहीं बुलाया गया था. उन्हें थोड़ा आने में विलंब हो गया है. सीएमओ से जब पूछा गया कि आपको आने में लेट हो रही थी, तो कार्यक्रम शुरू तो किया जा सकता था तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल शुरू किया जा सकता था. बूथ उद्घाटन प्रोग्राम था, इसलिए इंतजार किया जा रहा था.