जौनपुर: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. 12 मई को जौनपुर में मतदान किया जाएगा. नामांकन के चौथे दिन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जौनपुर सदर की प्रत्याशी संगीता यादव ने नामांकन किया. संगीता यादव ने आजम खान द्वारा महिलाओं के विषय में दिए गए बयान के बारे में कहा कि किसी महिला की सार्वजनिक स्थान पर बेइज्जती कोई बर्दाश्त नहीं कर सकता है.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जौनपुर सदर सीट की प्रत्याशी संगीता यादव ने जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन किया. इस दौरान संगीता यादव ने कहा कि मैंने जनता के सुख-दुख में शामिल होने का काम किया है. मुझे पता है कि जनता मुझे वोट देकर मुझे विजयी बनाकर संसद भेजने का काम करेगी.
संगीता यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं यहां चुनाव लड़ने आई हूं. मैं जौनपुर की बेटी हूं. मैं ही चुनाव जीतने का काम करूंगी. मेरा मुकाबला यहां किसी से नहीं है क्योंकि मैं किसी से लड़ने नहीं, अपना हक और प्यार मांगने आई हूं.
आजम खान की महिलाओं पर टिप्पणी देने के सवाल पर कहा कि जब सपा में थी तो आजम खान साहब का मैं बहुत इज्जत और सम्मान करती थी. संगीता ने आगे कहा कि कोई भी व्यक्ति इस तरह का किसी महिलाओं पर टीका-टिप्पणी करने का काम करता है तो वो निंदनीय है. उसकी मैं घोर निंदा करती हूं.