जौनपुर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का नव वर्ष की शुभकामना का कार्ड इन दिनों सुर्खियों में है. प्रदेश की जनता के लिए यह नव वर्ष की शुभकामना संदेश देने वाला कार्ड अनोखे अंदाज में बना है. इस कार्ड के एक तरफ भारतीय संविधान की उद्देशिका है और दूसरी तरफ शुभकामनाओं के साथ उनके हस्ताक्षर हैं. यह कार्ड भारी संख्या में कांग्रेस जिला कार्यालय पहुंचाया गया है.
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में इन दिनों शुभकामना संदेश देने वाले कार्ड से सुर्खियां बटोर रही हैं. नव वर्ष की शुभकामना वाला यह कार्ड संविधान के प्रति जागरूक करने वाला कार्ड है. इस कार्ड पर नए साल का शुभकामना संदेश प्रियंका गांधी के हस्ताक्षर के साथ छपा है. जौनपुर में ऐसे तीन हजार कार्डों को जिला कार्यालय पर पहुंचाया गया है.
इस कार्ड को कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ वरिष्ठ बुद्धिजीवियों, पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया जा रहा है. इस कार्ड के माध्यम से संविधान की उद्देशिका में लिखे मूल भावना से लोगों को अवगत भी कराया जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस का मानना है कि वर्तमान भाजपा सरकार संविधान के उद्देश्य से ही छेड़छाड़ कर रही है. इस कार्ड के माध्यम से लोगों को अपने मूल अधिकारों का ज्ञान भी जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- आज से तीन दिन तक बंद रहेंगे सभी बैंक
वर्तमान की बीजेपी सरकार संविधान के मूल्यों से ही छेड़छाड़ कर रही है. इसलिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने संविधान की उद्देशिका वाला यह नव वर्ष का शुभकामना संदेश कार्ड भेजा है. लोगों तक यह कार्ड पहुंचाया जा रहा है. लोगों को संविधान में दिए गए अधिकारों से अवगत भी कराया जा रहा है.
-फैसल हसन तबरीज, जिलाध्यक्ष कांग्रेस