जौनपुर: जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस संबंध में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन प्लांट और व्यापक पैमाने पर सीएचसी और प्राइवेट अस्पतालों से बात करके वार्ड भी तैयार कर लिए गए हैं. कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड नजर आ रहा है. इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की गई है.
1200 ऑक्सीजन बेड की है व्यवस्था
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जौनपुर में व्यापक पैमाने पर काम किया गया है. उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग 1200 से अधिक ऑक्सीजन सप्लाई के बेड तैयार किए गए. विभिन्न सीएचसी में यह बेड तैयार किए गए हैं.
बच्चों के लिए पूरी है व्यवस्था
तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की बात कही जा रही है. इसके चलते जिला अस्पताल में पीडियाट्रिक वार्ड बनाया गया है, जिसमें 40 बेड का इंतजाम है. इसमें 20 बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा भी मुहैया कराई गई है.
जनपद में होंगे 12 ऑक्सीजन प्लांट
जिलाधिकारी ने बताया कि 12 ऑक्सीजन प्लांट जिले में लगाए जा रहे हैं. जिनमें से चार ऑक्सीजन प्लांट इसी सप्ताह में लगा दिए जाएंगे. इसके अलावा डीएम ने जानकारी दी कि प्राइवेट डॉक्टर और नर्सिंग होम से भी बात की गई है. प्राइवेट अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. बच्चों के डॉक्टरों से बात कर दवाई की भी समुचित व्यवस्था जनपद में कर ली गई है.
इसे भी पढ़ें-विंध्याचल मंडल में ऑक्सीजन और बेड की कमी नहीं, जौनपुर-बनारस तक हो रही सप्लाई
जिला अस्पताल में 40 ऑक्सीजन समेत 20 वेंटिलेटर बेड
इसके अलावा जिला चिकित्सालय में तैनात ओटी टेक्नीशियन बृजेश चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि जिला अस्पताल में L2 कोविड अस्पताल में 40 बेड तैयार है. ओटी टेक्नीशियन ने बताया कि 20 बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा मुहैया है.