जौनपुर: जिला चिकित्सालय में पोस्ट कोविड सेंटर (post covid center) की शुरुआत की गई है. जिला चिकित्सालय (district hospital) के परिसर में पोस्ट कोविड सेंटर बनाकर मरीजों का ध्यान रखा जा रहा है. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.
पोस्ट कोविड सेंटर की हुई शुरुआत
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि कोविड से उभरने वाले मरीजों का ध्यान रखने के लिए पोस्ट कोविड सेंटर (post covid center) की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि यहां पर मरीजों की पूरी काउंसलिंग की जाती है. यहां पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा ऐसे लोगों को डाइट से लेकर सभी अन्य चीजों के लिए सलाह दी जाती है. इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाता है कि उनको किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ न हो. डाइट चार्ट, लंग एक्सरसाइज और दवाइयों के समय के साथ-साथ सभी जरूरी जानकारी स्वास्थ्यकर्मी द्वारा प्रदान की जाती है. इसके साथ ही इस बात की भी जानकारी दी जाती है कि किन चीजों से संक्रमण का खतरा बना रहता है. साथ ही साथ बताया जाता है कि घर में किस प्रकार से लोगों की हाइजीन में सुधार किया जा सकता है.
पढ़ें: Covid Live: स्वस्थ्य महिला ने दिया कोरोना पॉजिटिव बच्ची को जन्म
कोरोना से उभरने के बाद मरीजों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बड़ी संख्या में पोस्ट कोविड मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर मरीजों में भय और बढ़ता जा रहा है. बड़ी संख्या में मरीजों को बेचैनी और घबराहट हो रही है. ऐसे में जिला प्रशासन ने पोस्ट कोविड केयर की शुरुआत जिला चिकित्सालय के परिसर में की है.