ETV Bharat / state

जौनपुर: अवैध मांस बिक्री रोकने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, वीडियो वायरल - यूपी की खबरें

जौनपुर में सुअर के मांस की अवैध बिक्री रोकने पहुंची पुलिस टीम पर हमले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि हफ्ता न देने की वजह से घर की महिलाओं को बुरी तरह पिटाई की गई है. पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Jaunpur news
पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 8:43 PM IST

जौनपुर: नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सितमसराय में पुलिस एवं महिलाओं की मारपीट का मामला सामने आया है. इसमें महिलाओं ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि लॉकडाऊन में पुलिस द्वारा पैसे की मांग की गई थी. पैसे न देने पर परिवार के लोगों के साथ मारपीट की गई. पुलिस का कहना है महिलाएं अवैध सुअर की मांस की ब्रिकी कर रही थी. इस पर स्थानीय चौकी द्वारा मना किया गया. इस दौरान वे पुलिस पर हमलावर हो गईं. पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने भी एक वीडियो मीडिया को साझा किया
जनपद के नेवरिया थाना क्षेत्र स्थित सितमसराय में लॉकडाउन के दिन अवैध सूअर के मांस बेचने की सूचना पर पुलिस टीम बंद कराने पहुंची. इसी दौरान लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया. पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए लोगों की पिटाई कर दी. पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस हर हफ्ते पैसा मांगती थी. इस बार न देने पर उनकी पिटाई की गई है. इसमें मेरे परिवार से करीब पांच लोग घायल हो गए हैं. इसमें मेरी बूढ़ी सास और लड़कियां भी शामिल हैं. पूरे मामले में पुलिस ने भी एक वीडियो मीडिया को साझा किया है. इसमे महिलाएं पुलिस वालों को गालियां देते हुए दिखाई दे रही हैं और हाथापाई पर उतारू नजर आ रही हैं.

जौनपुर में मांस बिक्री का मामला.

वैध सुअर के मांस का कारोबार करते हैं आरोपी
एएसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया की नेवढ़िया थाना क्षेत्र स्थित सितमसराय में गुडू सोनकर के परिवार के लोग अवैध सुअर के मांस का कारोबार करते थे. आज लॉकडाउन एवं मोहर्रम के दिन भी दुकान खोले हुए थे. इसकी सूचना पुलिस को मिली, पुलिस दुकान बंद कराने पहुंची तो महिलाएं गालियां देते हुए पुलिस पर पथराव करने लगी. इसके कारण पुलिस को भी लाठियां भांजनी पड़ी. पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जौनपुर: नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सितमसराय में पुलिस एवं महिलाओं की मारपीट का मामला सामने आया है. इसमें महिलाओं ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि लॉकडाऊन में पुलिस द्वारा पैसे की मांग की गई थी. पैसे न देने पर परिवार के लोगों के साथ मारपीट की गई. पुलिस का कहना है महिलाएं अवैध सुअर की मांस की ब्रिकी कर रही थी. इस पर स्थानीय चौकी द्वारा मना किया गया. इस दौरान वे पुलिस पर हमलावर हो गईं. पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने भी एक वीडियो मीडिया को साझा किया
जनपद के नेवरिया थाना क्षेत्र स्थित सितमसराय में लॉकडाउन के दिन अवैध सूअर के मांस बेचने की सूचना पर पुलिस टीम बंद कराने पहुंची. इसी दौरान लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया. पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए लोगों की पिटाई कर दी. पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस हर हफ्ते पैसा मांगती थी. इस बार न देने पर उनकी पिटाई की गई है. इसमें मेरे परिवार से करीब पांच लोग घायल हो गए हैं. इसमें मेरी बूढ़ी सास और लड़कियां भी शामिल हैं. पूरे मामले में पुलिस ने भी एक वीडियो मीडिया को साझा किया है. इसमे महिलाएं पुलिस वालों को गालियां देते हुए दिखाई दे रही हैं और हाथापाई पर उतारू नजर आ रही हैं.

जौनपुर में मांस बिक्री का मामला.

वैध सुअर के मांस का कारोबार करते हैं आरोपी
एएसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया की नेवढ़िया थाना क्षेत्र स्थित सितमसराय में गुडू सोनकर के परिवार के लोग अवैध सुअर के मांस का कारोबार करते थे. आज लॉकडाउन एवं मोहर्रम के दिन भी दुकान खोले हुए थे. इसकी सूचना पुलिस को मिली, पुलिस दुकान बंद कराने पहुंची तो महिलाएं गालियां देते हुए पुलिस पर पथराव करने लगी. इसके कारण पुलिस को भी लाठियां भांजनी पड़ी. पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.