जौनपुर: शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र में मासूम छात्र अभिषेक के अपहरण और हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है. पुलिस ने आरोपियों को उनके बाइक नम्बर के सहारे पकड़ा है. दोनो आरोपी अपहृत बालक के घर मे पास में ही रहते थे. पुलिस ने आरोपियों के घर से बाइक बरामद कर ली है और जांच कर रही है.
मफलर से उसका गला दबाकर की थी हत्या
पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना के आरोपी शिवम श्रीवास्तव और आकाश ने बच्चे को टॉफी दिलाने की लालच देकर अपनी बाइक पर बैठा लिया था. जान पहचान होने के कारण बच्चा उनकी गाड़ी पर उनके साथ बैठ गया. दोनों आरोपी उसे लेकर जमुनिया गांव स्थित आईटीआई के पास पहुंचे. जहां सन्नाटा देखकर बालक घर जाने की जिद करने लगा. लड़के के चीखने चिल्लाने पर शिवम ने अपने मफलर से उसका गला दबाकर हत्या कर दी. शव को वहीं पानी टंकी के समीप फेंक कर फरार हो गए. आरोपियों द्वारा अपराध की घटना यहीं नहीं थमी.
आरोपियों ने एक युवक का छीना मोबाइल
इसके बाद मुख्य सड़क पर पहुंचकर आरोपियों ने गैरवाह गांव निवासी एक युवक का मोबाइल फोन भी छीन लिया. इसी मोबाइल से आरोपियों ने अभिषेक के पिता को फोन और मैसेज कर सात लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. मगर मोबाइल छीनने के दौरान युवक ने आरोपियों की बाइक का नम्बर नोट कर लिया था. मोबाइल नम्बर के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध मानकर युवक को उठाया, तो उसने मोबाइल छीनने की बात बताते हुए बाइक का नम्बर पुलिस को दिया.
पुलिस ने जब गहनता से छानबीन की, तो यह मासूम बच्चे के निकट रहने वाले लोग आरोपी निकले. पुलिस ने मंगलवार रात दोनों को हिरासत में लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने पुलिस को वारदात की कहानी बताई.