जौनपुर: जनपद में पुलिस के लिए सर दर्द बने दो शातिर बदमाश गुरुवार को रात 11 बजे पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए. दोनों बदमाशों के पास से नाइन एमएम की पिस्टल, तमंचा, कारतूस और बाइक पुलिस को मिली है. गोली से घायल बदमाशों को वाराणसी में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र बेलाव घाट पुल के पास थाना केराकत पुलिस एवं स्वाट व सर्विलांस टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी पल्सर बाइक सवार तीन युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. लेकिन युवकों ने बाइक न रोकते हुए पुलिस पर फायर कर दिया. जिसपर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए.
अभियुक्त कमर रसीद के पेट व शैलेन्द्र यादव उर्फ एसपी यादव के बाए पैर मे गोली लगी. जबकि तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा.पुलिस दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए सीएचसी केरात लेकर गई. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने कमर रसीद के पास से एक नौ एमएम पिस्टल मय दो मैगजीन, पांच जिन्दा कारतूस और शैलेन्द्र यादव उर्फ एसपी यादव के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस बरामद हुए.
गिरफ्तार अभियुक्तों में बदमाश शैलेन्द्र यादव पचास हजार का इनामी है और 2019 में सर्राफा व्यवसाई से लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसमें अभियुक्त एक ऑटो चालक के गोली मारकर फरार हो गया था. वहीं, दूसरा अभियुक्त कमर रशीद पड़ोसी जनपद आजमगढ़ को 25 हजार का इनामी बदमाश है.
एसपी सिटी डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि देर रात एसएसपी अजय साहनी के दिशा निर्देश पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. पल्सर सवार तीन युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में जबाबी फायरिंग की. जिसमें दो इनामी बदमाश घायल हो गए.दोनों को घायलावस्था में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप