जौनपुर: जिले के थाना सराय ख्वाजा में 19 जुलाई को सफाई कर्मी राजेश यादव की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले से पर्दा उठाते हुए चार हत्यारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि राजेश के चारों दोस्तों ने मिलकर पैसे के विवाद में उसकी हत्या की थी. यह चारो दोस्त राजेश के साथ मिलकर प्रॉपर्टी का काम करते थे.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र का है.
- थाना सराय ख्वाजा अंतर्गत सफाई कर्मी राजेश यादव की 19 जुलाई गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.
- पुलिस ने राजेश की हत्या का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- पकड़े गए चारों आरोपी राजेश के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे.
- पैसे के विवाद के चलते उन्होंने राजेश की हत्या कर दी थी.
- पुलिस ने चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.