ETV Bharat / state

विकास यादव हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं पता चल सका हत्या का कारण

जौनपुर जिले में बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाहरी चोट न आने की वजह से हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

vikas yadav murder case
जौनपुर मे विकास यादव की हत्या.
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 10:23 PM IST

जौनपुर : जिले के सुईथाकला ब्लॉक के सरपतहा थाना क्षेत्र में विकास यादव की हत्या कर दी गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाहरी चोट न आने से हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस बिसरा रिजर्व कर परीक्षण के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन करने में जुटी है. इस बाबत परिजन द्वारा सजातीय एक लड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस इसे प्रेम प्रपंच का मामला मानकर जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

परिजनों का आरोप है कि युवक की जानकारी युवती ने ही फोन पर मृतक के परिजनों को दी थी और उक्त युवती के विरुद्ध परिजनों ने लिखित तहरीर दी. युवती अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.

क्या था पूरा मामला
जौनपुर के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के युवक विकास यादव (22 वर्ष) का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. युवक की लाश उसके घर से साथ किलोमीटर दूर सरपतहां थाना क्षेत्र के गोड़बड़ी चौराहे पर संदिग्ध हालत में बरामद की गई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक घर से मंगलवार की शाम घर से दावत खाने की बात कहकर घर से निकला था. इसके बाद युवक का कोई पता नहीं चला था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं है और कोई बाहरी चोट नहीं है, जिसके कारण बिसरा को रिजर्व कर परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी .

-अंकित कुमार, क्षेत्राधिकारी, शाहगंज

जौनपुर : जिले के सुईथाकला ब्लॉक के सरपतहा थाना क्षेत्र में विकास यादव की हत्या कर दी गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाहरी चोट न आने से हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस बिसरा रिजर्व कर परीक्षण के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन करने में जुटी है. इस बाबत परिजन द्वारा सजातीय एक लड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस इसे प्रेम प्रपंच का मामला मानकर जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

परिजनों का आरोप है कि युवक की जानकारी युवती ने ही फोन पर मृतक के परिजनों को दी थी और उक्त युवती के विरुद्ध परिजनों ने लिखित तहरीर दी. युवती अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.

क्या था पूरा मामला
जौनपुर के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के युवक विकास यादव (22 वर्ष) का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. युवक की लाश उसके घर से साथ किलोमीटर दूर सरपतहां थाना क्षेत्र के गोड़बड़ी चौराहे पर संदिग्ध हालत में बरामद की गई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक घर से मंगलवार की शाम घर से दावत खाने की बात कहकर घर से निकला था. इसके बाद युवक का कोई पता नहीं चला था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं है और कोई बाहरी चोट नहीं है, जिसके कारण बिसरा को रिजर्व कर परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी .

-अंकित कुमार, क्षेत्राधिकारी, शाहगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.