ETV Bharat / state

Religious Conversion In Jaunpur : जौनपुर धड़ल्ले से चल रहे धर्म परिवर्तन का खेल, 16 गिरफ्तार

जौनपुर जिले में बड़े पैमाने पर धर्मपरिवर्तन का खेल चल रहा है. पुलिस ने धर्म परिवर्तन के मामले में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि कड़ी कार्रवाई न होने पर सदन में धर्म परिवर्तन को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग करेंगे.

etv bharat
जौनपुर जिला प्रशासन
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 10:12 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 9:46 AM IST

क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी

जौनपुरः जौनपुर जिला प्रशासन के नाक के नीचे भारी संख्या में धर्म परिवर्तन का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. 2 दिन पहले बदलापुर थाना क्षेत्र स्थित मुरादपुर कोटिला में कुछ लोगों द्वारा प्रलोभन देकर एक कार्यक्रम आयोजित कर धर्मांतरण कराया गया. इस सूचना पर पुलिस द्वारा नामजद लोगों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.

वहीं, इस तरह के धर्म परिवर्तन के खेल को रोकने के लिए स्थानीय विधायक रमेश चंद्र मिश्रा भी खुलकर सामने आ गए हैं, जिन्होंने आरोप लगाया है कि 'क्षेत्र के कई गांव में धन का प्रलोभन देकर गरीब निराश्रित लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. धर्म परिवर्तन करने वालों को पता सख्त कार्रवाई नहीं होती है तो इस बात को लेकर विधानसभा में आवाज उठाएंगे और धर्म परिवर्तन को लेकर सख्त कानून बनाने के लिए हम मांग करेंगे'.

विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि कहीं न कहीं इस खेल में विपक्षियों का भी संरक्षण ईसाई मशीनरियों को प्राप्त है. इस तरह के धर्म परिवर्तन के मामले को बढ़ावा मिलने के लिए उन्होंने विपक्षी पार्टियों को भी जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे लोग रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं और लोगो को भटकाने का काम कर रहे हैं, उसी का परिणाम है कि ईसाई मिशनरियों के लोग ज्यादा सक्रिय होकर लाभ ले रहे हैं और जनता को बहला रहे हैं.

वहीं, इस मामले में बोलते हुए भाजपा विधायक रमेश मिश्रा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. विधायक ने कहा कि ईसाई मिशनरियों द्वारा चलाए जा रहे धर्म परिवर्तन का खेल तकरीबन 25 गांवों में चल रहा है. वहीं, धर्म परिवर्तन को लेकर 7 साल से कम सजा होने के कारण धर्म परिवर्तन करने वालों को कोर्ट का लाभ मिल जाता है. आने वाले 20 फरवरी को सदन में धर्म परिवर्तन को लेकर कड़े कानून बनाने की मांग करेंगे, जिससे धर्म परिवर्तन का खेल खेलने वाले कानून के शिंकजे में हों. वहीं, इस खेल का मास्टर माइंड सेंट जेवियर्स स्कूल बदलापुर का प्रबंधक थॉमस जोसेफ है, जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. उसके लिए वो मुख्यमंत्री से मिलकर मांग करेंगे. वहीं, विधायक ने कहा कि कहीं न कहीं सरकारी तंत्र पर धन-बल बाहुबल के भरोसे जिले में धड़ल्ले से खेला जा रहे है. इस पर नकेल लगाना आवश्यक है.

बदलापुर थाना पुलिस के अनुसार 2 दिन पहले हिन्दू संगठन के प्रमोद कुमार शर्मा की तहरीर से सूचना प्राप्त हुई कि सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक थॉमस जोसेफ के प्रभाव में आकर कुछ महिलाएं व पुरुष अपना धर्म हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन कर रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस मुरादपुर कोटिला गांव में पहुंचकर विधि खिलाफ धर्म परिवर्तन करा रहे. मौके से 13 पुरुष व 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. साथ ही सुसंगत धाराओ मे एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.

वहीं, क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी ने बताया कि बदलापुर थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मुरादपुर कोटिला में कुछ लोगों द्वारा प्रलोभन देकर एक कार्यक्रम आयोजित कर धर्मांतरण कराया जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस द्वारा नामजद लोगों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.

क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी

जौनपुरः जौनपुर जिला प्रशासन के नाक के नीचे भारी संख्या में धर्म परिवर्तन का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. 2 दिन पहले बदलापुर थाना क्षेत्र स्थित मुरादपुर कोटिला में कुछ लोगों द्वारा प्रलोभन देकर एक कार्यक्रम आयोजित कर धर्मांतरण कराया गया. इस सूचना पर पुलिस द्वारा नामजद लोगों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.

वहीं, इस तरह के धर्म परिवर्तन के खेल को रोकने के लिए स्थानीय विधायक रमेश चंद्र मिश्रा भी खुलकर सामने आ गए हैं, जिन्होंने आरोप लगाया है कि 'क्षेत्र के कई गांव में धन का प्रलोभन देकर गरीब निराश्रित लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. धर्म परिवर्तन करने वालों को पता सख्त कार्रवाई नहीं होती है तो इस बात को लेकर विधानसभा में आवाज उठाएंगे और धर्म परिवर्तन को लेकर सख्त कानून बनाने के लिए हम मांग करेंगे'.

विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि कहीं न कहीं इस खेल में विपक्षियों का भी संरक्षण ईसाई मशीनरियों को प्राप्त है. इस तरह के धर्म परिवर्तन के मामले को बढ़ावा मिलने के लिए उन्होंने विपक्षी पार्टियों को भी जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे लोग रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं और लोगो को भटकाने का काम कर रहे हैं, उसी का परिणाम है कि ईसाई मिशनरियों के लोग ज्यादा सक्रिय होकर लाभ ले रहे हैं और जनता को बहला रहे हैं.

वहीं, इस मामले में बोलते हुए भाजपा विधायक रमेश मिश्रा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. विधायक ने कहा कि ईसाई मिशनरियों द्वारा चलाए जा रहे धर्म परिवर्तन का खेल तकरीबन 25 गांवों में चल रहा है. वहीं, धर्म परिवर्तन को लेकर 7 साल से कम सजा होने के कारण धर्म परिवर्तन करने वालों को कोर्ट का लाभ मिल जाता है. आने वाले 20 फरवरी को सदन में धर्म परिवर्तन को लेकर कड़े कानून बनाने की मांग करेंगे, जिससे धर्म परिवर्तन का खेल खेलने वाले कानून के शिंकजे में हों. वहीं, इस खेल का मास्टर माइंड सेंट जेवियर्स स्कूल बदलापुर का प्रबंधक थॉमस जोसेफ है, जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. उसके लिए वो मुख्यमंत्री से मिलकर मांग करेंगे. वहीं, विधायक ने कहा कि कहीं न कहीं सरकारी तंत्र पर धन-बल बाहुबल के भरोसे जिले में धड़ल्ले से खेला जा रहे है. इस पर नकेल लगाना आवश्यक है.

बदलापुर थाना पुलिस के अनुसार 2 दिन पहले हिन्दू संगठन के प्रमोद कुमार शर्मा की तहरीर से सूचना प्राप्त हुई कि सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक थॉमस जोसेफ के प्रभाव में आकर कुछ महिलाएं व पुरुष अपना धर्म हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन कर रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस मुरादपुर कोटिला गांव में पहुंचकर विधि खिलाफ धर्म परिवर्तन करा रहे. मौके से 13 पुरुष व 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. साथ ही सुसंगत धाराओ मे एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.

वहीं, क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी ने बताया कि बदलापुर थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मुरादपुर कोटिला में कुछ लोगों द्वारा प्रलोभन देकर एक कार्यक्रम आयोजित कर धर्मांतरण कराया जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस द्वारा नामजद लोगों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Last Updated : Feb 16, 2023, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.