जौनपुर: जिले में एक मजबूर मां-बाप को साधन न मिलने पर बीमार बच्ची को ठेले पर लादकर जिला अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टर्स की तरफ से प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर किया ही जा रहा था कि बच्ची ने दम तोड़ दिया. बच्ची की मौत से व्याकुल मां-बाप रोते-बिलखते बच्ची को उसी ठेले से वापस लेकर चले जाते हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना बीते गुरुवार की है और तब से यह वीडियो वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला रेखा देवी और पति सुरेश कुमार लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मातापुर गांव के निवासी हैं. उनकी सात महीने की बच्ची नीतू को सांस की परेशानी थी. मंगलवार को हालत गंभीर होने पर पहले तो वो गाड़ी ढूंढते रहे, गाड़ी न मिलने पर वो आनन-फानन बच्ची को ठेले पर लादकर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ ने मासूम का प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद गंभीर हालात को देखते हुए बच्ची को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किए जाने की तैयारी होने लगी. इसी दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी विवाद: वादी पक्ष सहित शासकीय अधिवक्ता की याचिका पर कोर्ट आज करेगा सुनवाई
बच्ची की मौत के बाद बदहवास मां-बाप मासूम के शव को उसी ठेले पर लादकर रोते-बिलखते हुए घर वापस चले गए. इसी दौरान मां-बाप को रोते हुए देख बच्ची को ठेले पर ले जाते हुए किसी ने उनका वीडियो बना लिया. इसके बाद से यह वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि मां-बाप का अस्पताल प्रशासन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने बच्ची के शव को ले जाने के लिए शव वाहन की मांग की थी. लेकिन, अस्पताल प्रशासन की तरफ से शव वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप