जौनपुर: जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने मतदाता को जागरूक करने के लिए चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया. जिले के प्रत्येक व्यक्ति को बूथ केंद्र तक ले जाने और वोट डालने के लिए प्रशासन मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है. वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए बुजुर्ग एवं दिव्यांगो को भी जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
कोतवाली थाना अन्तर्गत सरस्वती बाल विद्यालय इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्र के अध्यक्षता में चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया. इस पाठशाला में लोगों को वोटिंग करने के जागरूक करते हुए ईवीएम और वीवीपैट के बारे में जानकारी दी गई. कार्यक्रम में इंटर कॉलेज के छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान गीत गाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया. इस दौरान मतदाताओं से अधिक से अधिक वोट देने की अपील की गई, जिससे जनपद में वोट प्रतिशत बढ़ाया जा सके.
इस दौरान जिला प्रशासन ने दिव्यांग जनों को चिन्हित करने का काम किया है. प्रशासन इसके लिए बैंकों से लिस्ट लेने का काम कर रहा है, क्योंकि बैंकों के जरिए दिव्यांगों के खातों में पेंशन आती है. सभी तहसीलों के एसडीएम से भी संपर्क करने का काम किया जा रहा है, जिससे दिव्यांगों को ट्रेस करने का काम किया जा सके. वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इस बार प्रशासन दिव्यांग वोटरों को वोट दिलाने के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं रखना चाहता हैं, जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं.