ETV Bharat / state

जौनपुर: प्याज की महंगाई से लोगों के निकल रहे आंसू - प्याज के दामों में हुई बढ़ोतरी

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में इन दिनों प्याज की महंगाई आम लोगों के आंसू निकाल रही है. पिछले 10 दिनों में प्याज के दामों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है. खुदरा मंडी से लेकर थोक मंडी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.

etv bharat
प्याज के दाम छू रहे है आसमान
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 5:42 PM IST

जौनपुर: पिछले दो महीने से प्याज की महंगाई से लोग परेशान हैं. जिले में पिछले 10 दिनों में प्याज के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. दुकानों पर प्याज फुटकर में 80 से 90 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इस प्याज को मजबूरी में खरीद रहे उपभोक्ताओं के आंसू भी निकलने लगे हैं. महाराष्ट्र में बाढ़ के चलते प्याज की खेती को काफी नुकसान पहुंचा है, लेकिन इसका असर पूरे देश में दिखाई दे रहा है.

जानकारी देते संवाददाता.

अक्टूबर में नई प्याज की फसल आ जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका है. बाजार में नया प्याज लगभग न के बराबर है. पुराने प्याज के महंगे दामों की वजह से लोगों के घर का बजट भी बिगड़ रहा है.
प्याज की महंगाई से परेशान हुए लोग

  • जिले में प्याज की महंगाई से लोगों के आंसू निकलने लगे हैं.
  • मंडियों में प्याज 60 से 70 रुपये किलो तक बिक रहा है.
  • प्याज की महंगाई की वजह से होटल से लेकर दुकानों तक खाद्य पदार्थों में महंगाई देखी जा रही है.
  • दुकानदार इस प्याज की महंगाई के पीछे जमाखोरी को बड़ी वजह बता रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- दो दिनों में दाम हुए दोगुना, बच्चों के गिलासों से गायब होने लगा दूध

  • महाराष्ट्र में बाढ़ की वजह से प्याज की नई फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है.
  • पुराने प्याज को बड़े व्यापारियों ने गोदामों में भर लिया है और अपने हिसाब से थोड़ा-थोड़ा बेचते हैं.
  • प्याज खरीदने आए ग्राहक समसुद्दीन ने बताया कि प्याज की वजह से उनके घर का बजट बिगड़ चुका है.
  • सरकार प्याज की कालाबाजारी रोकने में पूरी तरह से विफल है.

जौनपुर: पिछले दो महीने से प्याज की महंगाई से लोग परेशान हैं. जिले में पिछले 10 दिनों में प्याज के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. दुकानों पर प्याज फुटकर में 80 से 90 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इस प्याज को मजबूरी में खरीद रहे उपभोक्ताओं के आंसू भी निकलने लगे हैं. महाराष्ट्र में बाढ़ के चलते प्याज की खेती को काफी नुकसान पहुंचा है, लेकिन इसका असर पूरे देश में दिखाई दे रहा है.

जानकारी देते संवाददाता.

अक्टूबर में नई प्याज की फसल आ जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका है. बाजार में नया प्याज लगभग न के बराबर है. पुराने प्याज के महंगे दामों की वजह से लोगों के घर का बजट भी बिगड़ रहा है.
प्याज की महंगाई से परेशान हुए लोग

  • जिले में प्याज की महंगाई से लोगों के आंसू निकलने लगे हैं.
  • मंडियों में प्याज 60 से 70 रुपये किलो तक बिक रहा है.
  • प्याज की महंगाई की वजह से होटल से लेकर दुकानों तक खाद्य पदार्थों में महंगाई देखी जा रही है.
  • दुकानदार इस प्याज की महंगाई के पीछे जमाखोरी को बड़ी वजह बता रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- दो दिनों में दाम हुए दोगुना, बच्चों के गिलासों से गायब होने लगा दूध

  • महाराष्ट्र में बाढ़ की वजह से प्याज की नई फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है.
  • पुराने प्याज को बड़े व्यापारियों ने गोदामों में भर लिया है और अपने हिसाब से थोड़ा-थोड़ा बेचते हैं.
  • प्याज खरीदने आए ग्राहक समसुद्दीन ने बताया कि प्याज की वजह से उनके घर का बजट बिगड़ चुका है.
  • सरकार प्याज की कालाबाजारी रोकने में पूरी तरह से विफल है.
Intro:जौनपुर।।पिछले 2 महीनों से प्याज के दामों में महंगाई छाई हुई है जिसके चलते प्याज के दाम लगातार ₹50 के ऊपर बने हुए हैं। इस समय तो जौनपुर में पिछले 10 दिनों में प्याज के दामो में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। फुटकर में दुकानों पर प्याज 80 से ₹90 प्रति किलो बिक रही है। वहीं इस प्याज को मजबूरी में खरीद रहे उपभोक्ताओं के आंसू भी अब निकलने लगे है। महाराष्ट्र में बाढ़ के चलते जहां प्याज की खेती को काफी नुकसान पहुंचा है लेकिन इसका असर पूरे देश में प्याज की महगसी के रूप में दिखाई दे रहा है। अक्टूबर माह में जहां नई प्याज की फसल आ जाती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका है। बाजार में नई प्याज लगभग ना के बराबर है ।वही पुरानी प्याज के महंगे दामों की वजह से लोगों का घर का बजट भी बिगड़ रहा है।


Body:वीओ।।प्याज की कमर तोड़ महंगाई से सरदारों के आंसू निकलने लगे हैं । जौनपुर में पिछले 10 दिनों के भीतर प्याज के दामों में फिर से उछाल आया है। वही फुटकर की दुकानों पर प्याज 80 से ₹90 प्रति किलो बिक रही है जबकि मंडियों में यह प्याज 60 से ₹70 तक बिक रही है ।वहीं प्याज की महंगाई की वजह से जहां होटल से लेकर दुकानों पर खाद्य पदार्थों में महंगाई देखी जा रही है। वहीं लोगों के घरों का बजट भी बिगड़ रहा है । वही दुकानदार इस प्याज की महंगाई के पीछे जमाखोरी को बड़ी वजह बता रहे हैं क्योंकि बाढ़ की वजह से जहां महाराष्ट्र में प्याज की नई फसल पूरी तरह से बर्बाद हुई। वही पुरानी प्याज को बड़े व्यापारियों ने गोदामों में भर लिया । अब अपने हिसाब से इस पुरानी प्याज को थोड़ा-थोड़ा करके निकाल रहे हैं जिसकी वजह से प्याज के दाम ऊंचे बने हुए हैं । वहीं इस मौसम में आने वाली नई प्याज भी नहीं आ पाई है।


Conclusion:प्याज के व्यापारी शत्रुंजय मौर्या ने बताया की मंडी में प्याज के दाम ₹770 है वहीं फुटकर में यह 80 रुपए तक बिक रही है। वही पुरानी प्याज को बड़े व्यापारियों ने अपने गोदामों में भर रखा है। और वह थोड़ा-थोड़ा करके निकाल रहे हैं जिसके कारण प्याज की महंगाई बनी हुई।

बाइट- शत्रुंजय मौर्या- प्याज व्यापारी

दुकानों पर प्याज खरीदने आए समसुद्दीन ने बताया की प्याज की वजह से उनके घर का बजट बिगड़ चुका है वहीं सरकार प्याज की कालाबाजारी रोकने में पूरी तरह से विफल है। वहीं दूसरे का हक है दिनेश कुमार ने बताया है कि प्याज की वजह से अब उनके घरों में प्याज की खपत कम हो गई है क्योंकि इतनी महंगी प्याज की वजह से उनके घर का बजट बिगड़ने लगा है।

बाइट- समसुद्दीन- प्याज ग्राहक
बाइट- दिनेश प्याज- ग्राहक

पीटीसी

Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.