ETV Bharat / state

ओम प्रकाश राजभर का अखिलेश पर निशाना, बोले-UP में AC की हवा खराब - युवा मोर्चा की समीक्षा बैठक

जौनपुर पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव भाभी अपर्णा यादव और चाचा शिवपाल को संभाल नहीं पाए, तो हमें क्या संभालेंगे. उन्होंने सीएम योगी पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनको पता भी नहीं चलता और ट्रांसफर हो जाता है.

etv bharat
ओम प्रकाश राजभर
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 6:32 PM IST

जौनपुर: जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने अखिलेश यादव और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी पर जमकर निशाना साधा. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) अपनी भाभी अपर्णा यादव और सगे चाचा शिवपाल यादव को नहीं संभाल पाए, तो हम क्या संभालेंगे. उन्होंने कहा कि वह किसी की नहीं सुनते हैं. यूपी की राजनीति में AC की हवा खराब हो गई है. अखिलेश AC में ही रहे.

राजभर ने कहा कि वे बसपा से बात करने के मूड में है. उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की तारीफ करते हुए कहा कि अमित शाह और मायावती भी AC में रहती हैं, लेकिन वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हैं. रविवार को जनक कुमारी इंटर कॉलेज परिसर (Janak Kumari Inter College Campus) में युवा मोर्चा की समीक्षा बैठक (Yuva Morcha review meeting) में ओमप्रकाश राजभर पहुंचे थे. वहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश अगर अपने परिवार को नहीं संभाल पा रहे हैं, तो हमें कहां से संभालेंगे.

ओम प्रकाश राजभर
उन्होंने कहा कि भाजपा में सिर्फ 2 नेताओं की चलती है. अमित शाह और PM मोदी भाजपा चला रहे हैं. राजभर ने तबादलों के सवाल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनको पता भी नहीं चलता और ट्रांसफर हो जाता है. इससे पता चलता है कि किसकी कहां चल रही हैं. तबादलों में भ्रष्टाचार पूर्व की सरकारों से चली आ रही है.

इसे भी पढ़ेंः सपा के तलाक को राजभर ने किया कबूल, शिवपाल बोले, सदैव स्वतंत्र था

राजभर ने मायावती से गठबंधन पर बोला कि अभी हम अपने कार्यकर्तओं के साथ मीटिंग कर रहे हैं. जल्द ही हम अपने सभी कार्यकर्तओं से बात कर बसपा सुप्रीमो मायावती से सीधे बात करेंगे. 27 जुलाई के बाद ही इस दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा.

राजभर पूरी तरह से अखिलेश पर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जब टिकट का बंटवारा हो रहा था, तभी से अखिलेश हमारी एक भी बात नहीं मान रहे थे. तीनों चरणों की टिकट बंटवारे को लेकर कई बार हमने सुझाव दिया. उसके बाद भी हमारी बातों को दरकिनार करते हुए टिकटों का बंटवारा किया गया. वहीं, दलितों की उपेक्षा की बात भी टिकट बंटवारे में हुई.

दूसरी तरफ Y श्रेणी की सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उनके ऊपर कई बार जानलेवा हमले हो चुके हैं. उसमें गाजीपुर से लेकर लखनऊ (Ghazipur to Lucknow) तक पर हमारे ऊपर हमला करने का प्रयास किया गया, जिसको लेकर हमने कई बार पत्र लिखे थे. इसको लेकर अब हमें सुरक्षा दी गई है. महंगाई के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम तो हमेशा से महंगाई का विरोध करते थे, इसलिए हम आज भी धरातल पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग के रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

जौनपुर: जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने अखिलेश यादव और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी पर जमकर निशाना साधा. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) अपनी भाभी अपर्णा यादव और सगे चाचा शिवपाल यादव को नहीं संभाल पाए, तो हम क्या संभालेंगे. उन्होंने कहा कि वह किसी की नहीं सुनते हैं. यूपी की राजनीति में AC की हवा खराब हो गई है. अखिलेश AC में ही रहे.

राजभर ने कहा कि वे बसपा से बात करने के मूड में है. उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की तारीफ करते हुए कहा कि अमित शाह और मायावती भी AC में रहती हैं, लेकिन वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हैं. रविवार को जनक कुमारी इंटर कॉलेज परिसर (Janak Kumari Inter College Campus) में युवा मोर्चा की समीक्षा बैठक (Yuva Morcha review meeting) में ओमप्रकाश राजभर पहुंचे थे. वहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश अगर अपने परिवार को नहीं संभाल पा रहे हैं, तो हमें कहां से संभालेंगे.

ओम प्रकाश राजभर
उन्होंने कहा कि भाजपा में सिर्फ 2 नेताओं की चलती है. अमित शाह और PM मोदी भाजपा चला रहे हैं. राजभर ने तबादलों के सवाल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनको पता भी नहीं चलता और ट्रांसफर हो जाता है. इससे पता चलता है कि किसकी कहां चल रही हैं. तबादलों में भ्रष्टाचार पूर्व की सरकारों से चली आ रही है.

इसे भी पढ़ेंः सपा के तलाक को राजभर ने किया कबूल, शिवपाल बोले, सदैव स्वतंत्र था

राजभर ने मायावती से गठबंधन पर बोला कि अभी हम अपने कार्यकर्तओं के साथ मीटिंग कर रहे हैं. जल्द ही हम अपने सभी कार्यकर्तओं से बात कर बसपा सुप्रीमो मायावती से सीधे बात करेंगे. 27 जुलाई के बाद ही इस दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा.

राजभर पूरी तरह से अखिलेश पर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जब टिकट का बंटवारा हो रहा था, तभी से अखिलेश हमारी एक भी बात नहीं मान रहे थे. तीनों चरणों की टिकट बंटवारे को लेकर कई बार हमने सुझाव दिया. उसके बाद भी हमारी बातों को दरकिनार करते हुए टिकटों का बंटवारा किया गया. वहीं, दलितों की उपेक्षा की बात भी टिकट बंटवारे में हुई.

दूसरी तरफ Y श्रेणी की सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उनके ऊपर कई बार जानलेवा हमले हो चुके हैं. उसमें गाजीपुर से लेकर लखनऊ (Ghazipur to Lucknow) तक पर हमारे ऊपर हमला करने का प्रयास किया गया, जिसको लेकर हमने कई बार पत्र लिखे थे. इसको लेकर अब हमें सुरक्षा दी गई है. महंगाई के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम तो हमेशा से महंगाई का विरोध करते थे, इसलिए हम आज भी धरातल पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग के रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.