जौनपुर : छठे चरण की नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मंगलवार को जिले की दो लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशी जिला कलेक्टर परिसर स्थित नामांकन कक्ष में अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
प्रशासन ने पूरी की तैयारियां
- जौनपुर के मछली शहर और सदर सीट के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
- यह नामांकन प्रक्रिया 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक चलेगी.
- 24 अप्रैल को नामांकन करने वालों को जांच किया जाएगा और 26 तारीख को नाम वापसी का समय रखा गया है.
- नामांकन के लिए जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग कर दी गई है.
- जिला कलेक्टर परिसर में सीसीटीवी कैमरे और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है.
- नामांकन प्रक्रिया से जनता को किसी प्रकार का समस्या का न हो इस बात का भी पूरा ध्यान रखा गया है.
जिलधिकारी अरविंद मलप्पा बंगाली ने बताया कि जौनपुर की दो लोकसभा सीटों के लिए मंगवार से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है. नामांकन प्रक्रिया में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं, साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व्यवस्था लगा दी गई है. इलेक्शन कमिशन द्वारा जो गाइडलाइन के तहत तैयारियां पूरी कर ली गई है.
अरविंद मलप्पा बंगाली, जिलधिकारी