जौनपुरः जिले के पंचायत चुनाव में बॉलीवुड का तड़का लग गया है. 2015 में मिस इंडिया फेमिना की रनरअप रह चुकी और कई नामी-गिरामी कंपनियों के लिए काम कर चुकी चितौड़ी गांव की रहने वाली दीक्षा सिंह इस बार पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. ETV BHARAT से खास बातचीत में दीक्षा सिंह ने बताया कि बाहरी राज्यों के मुकाबले उत्तर प्रदेश में संसाधनों की कमी है. यहां न तो आगे बढ़ने के लिए कोई सुविधा है और न ही किसी भी प्रकार के संसाधन.
विधानसभा या लोकसभा के चुनाव में अक्सर सेलिब्रिटी अपनी किस्मत आजमाते हैं. लेकिन दीक्षा सिंह का मानना है कि अगर सुविधाओं को घर तक पहुंचाना हो तो सबसे महत्वपूर्ण पंचायत चुनाव हैं. पंचायत के चुनाव में जमीनी स्तर का काम किया जा सकता है. उनका कहना है कि उनकी जो भी बहन है, गांव में रहकर अच्छी सुविधाएं और संसाधन नहीं पा सकती हैं. उनके लिए निश्चित रूप से इस पंचायती चुनाव में काम करेंगी.
महिला सशक्तिकरण को देना होगा बढ़ावा
दीक्षा सिंह कहती हैं कि लड़कियों का काम सिर्फ शादी करना और बच्चे पैदा करना नहीं है. लड़कियों के भी सपने होते हैं और उन्हें भी अपने सपने साकार करने का पूरा हक है. लेकिन माहौल ऐसा हो जाता है कि वह उन्हें पूरा करने के लिए कई बार सोचती हैं. दीक्षा सिंह कहती हैं कि उनके घर वालों ने काफी मदद की. अगर घरवाले इतना सहयोग ना करते तो वह इस मुकाम पर नहीं पहुंचती. दीक्षा सिंह का मानना है कि गांव में भी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना होगा. जिससे कि गांव में रहने वाली महिलाएं भी आगे आकर अपने सपनों को पूरा कर सकें.
रील और रियल लाइफ की दुनिया अलग
दीक्षा सिंह कहती हैं कि रील लाइफ और रियल लाइफ की दुनिया में जमीन आसमान का अंतर है. रील लाइफ के मुकाबले रियल लाइफ जिंदगी काफी आसान है. रील लाइफ में चकाचौंध जरूर है, लेकिन इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. दूर से देखने में भले ही यह बहुत आसान लगता हो लेकिन यहां टिके रहना बहुत ही कठिन है.
ये भी पढ़ें-जिला पंचायत का चुनाव लड़ेंगी मिस इंडिया रनर अप दीक्षा सिंह, PM मोदी से हैं प्रभावित
जनता के लिए समर्पित भाव से करूंगी काम
जीतने के बाद जब जनता की उम्मीदें बढ़ जाएंगे मॉडलिंग के सवाल पर दीक्षा सिंह ने कहा कि एक्टिंग की दुनिया में वह बाद में भी जा सकती हैं. लेकिन पहले व जनता के लिए काम करना चाहती हैं. इसके लिए उन्हें कोई खास दिक्कत भी नहीं है. दीक्षा ने कहा कि उन्हें महसूस होता है कि वह कई लोगों का एक चेहरा हैं. पहले जनता के लिए समर्पित भाव से काम करेंगी, उसके बाद वह एक्टिंग का काम कर सकती हैं.