ETV Bharat / state

Jaunpur Crime: बाइक सवार बदमाशों ने दुकान पर बैठे युवक को मारी गोली, रंजिश में वारदात को दिया गया अंजाम

जौनपुर में दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाश एक दुकान पर बैठे युवक को गोली मारकर मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंचे सपा विधायक लकी यादव (SP MLA Lucky Yadav) ने घायल को अस्पताल भिजवाया. जहां से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए उसे रेफर करा दिया गया.

सपा
सपा
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 5:25 PM IST

सपा विधायक और एसपी सिटी ने बताया.

जौनपुरः जनपद के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर बालू मंडी में सोमवार को दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका सहम गया. जहां बालू की दुकान पर बैठे शैलेश यादव उर्फ लालू को बाइक सवार बदमाश गोली मारकर मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल जौनपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने हालात गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल कर रही है.

घटना के बारे में चौकीदार अमर बहादुर यादव ने बताया कि चांदपुर बालू मंडी के पास आज बाइक सवार 3 बदमाशों ने शैलेश यादव को करीब 3 गोलियां मारकर घटनास्थल से फरार हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी होने विधायक लकी यादव अपने समर्थकों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल-चाल जाना. साथ ही बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कराया है.

जिले के मल्हनी से सपा विधायक लकी यादव ने घटना को लेकर कहा कि घायल शैलेश यादव उर्फ लालू सपा का समर्थक है. वह चुनाव में हमारा प्रचार प्रसार किया था. घटना के संबंध में उन्होंने राजनैतिक कारण को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने बताया कि जब इस गोली कांड की जानकारी हुई. तो वह मौके पर पहुंचकर घायल का हालचाल जाना. इस दौरान विधायक लकी यादव ने सरकार पर हमलाकर कहा कि योगी बाबा कहते हैं कि प्रदेश के माफिया यूपी छोड़ कर भाग गए हैं. तो इस तरह कि घटना को अपराधी कैसे अंजाम दे रहे हैं. अगर अपराधी यूपी में हैं नहीं तो दिनदहाड़े इस तरह की घटना कैसे हो रही है. इसके अलावा विधायक ने डॉक्टरों की टीम से बात कर घायल को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए लेकर रेफर कराया गया है.

घटना के संबंध में एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि अमर बहादुर यादव जो मनीष के यहां चौकीदार है. उसने पुलिस को बताया कि मनीष व लालू यादव आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान मड़ियाहूं क्षेत्र के रहने बाइक सवार बदमाश रजनीश यादव, देवा यादव, जानसन यादव पहुंच कर गोली मारकर फरार हो गए. जहां लालू की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि इन तीनों से लालू यादव की रंजिश चल रही थी. जिसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें- Acid Attack In Lucknow : घर में घुसकर मां-बेटे पर तेजाब से हमला, एडीसीपी ने कहा जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी

सपा विधायक और एसपी सिटी ने बताया.

जौनपुरः जनपद के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर बालू मंडी में सोमवार को दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका सहम गया. जहां बालू की दुकान पर बैठे शैलेश यादव उर्फ लालू को बाइक सवार बदमाश गोली मारकर मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल जौनपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने हालात गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल कर रही है.

घटना के बारे में चौकीदार अमर बहादुर यादव ने बताया कि चांदपुर बालू मंडी के पास आज बाइक सवार 3 बदमाशों ने शैलेश यादव को करीब 3 गोलियां मारकर घटनास्थल से फरार हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी होने विधायक लकी यादव अपने समर्थकों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल-चाल जाना. साथ ही बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कराया है.

जिले के मल्हनी से सपा विधायक लकी यादव ने घटना को लेकर कहा कि घायल शैलेश यादव उर्फ लालू सपा का समर्थक है. वह चुनाव में हमारा प्रचार प्रसार किया था. घटना के संबंध में उन्होंने राजनैतिक कारण को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने बताया कि जब इस गोली कांड की जानकारी हुई. तो वह मौके पर पहुंचकर घायल का हालचाल जाना. इस दौरान विधायक लकी यादव ने सरकार पर हमलाकर कहा कि योगी बाबा कहते हैं कि प्रदेश के माफिया यूपी छोड़ कर भाग गए हैं. तो इस तरह कि घटना को अपराधी कैसे अंजाम दे रहे हैं. अगर अपराधी यूपी में हैं नहीं तो दिनदहाड़े इस तरह की घटना कैसे हो रही है. इसके अलावा विधायक ने डॉक्टरों की टीम से बात कर घायल को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए लेकर रेफर कराया गया है.

घटना के संबंध में एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि अमर बहादुर यादव जो मनीष के यहां चौकीदार है. उसने पुलिस को बताया कि मनीष व लालू यादव आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान मड़ियाहूं क्षेत्र के रहने बाइक सवार बदमाश रजनीश यादव, देवा यादव, जानसन यादव पहुंच कर गोली मारकर फरार हो गए. जहां लालू की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि इन तीनों से लालू यादव की रंजिश चल रही थी. जिसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें- Acid Attack In Lucknow : घर में घुसकर मां-बेटे पर तेजाब से हमला, एडीसीपी ने कहा जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.