जालौन: उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग की राज्य मंत्री और जिले की प्रभारी नीलिमा कटियार बुधवार को उरई पहुंची. उन्होंने विकास भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लिया और लापरवाही बरतने वाले अधीनस्थों की जमकर फटकार लगाई. इसके साथ ही गोशाला का सही तरीके से रखरखाव न होने पर जिम्मेदार विभाग को कड़ी चेतावनी देते हुए व्यवस्था को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए.
उरई के विकास भवन में आयोजित बैठक में राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने सभी विभागों के अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट मांगी, जिसमें उन्हें सही रिपोर्ट न मिलने पर सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इसमें सुधार लाया जाए.
इसके साथ ही उन्होंने सड़कों पर घूम रहे अन्ना जानवरों को लेकर संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि सड़कों पर घूमने वाले आवारा जानवरों की टैगिंग करा दी जाए. इसके अलावा ठंड को देखते हुए उनके भूसे और अलाव की व्यवस्था की जाये. साथ ही पशु चिकित्सक बीमार जानवरों की देखरेख करें.
गोवंशों की रक्षा बुंदेलखंड में एक चुनौती है. इससे निपटने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. यह एक रेगुलर समीक्षा बैठक थी, जिसमें अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने प्रदर्शन में सुधार लायें
-नीलिमा कटियार प्रभारी मंत्री