जौनपुर: कोरोना के चलते जहां देश में लॉकडाउन चल रहा है. वहीं इन दिनों अपराध से लेकर कई घटनाएं भी ऐसी हो रही हैं, जो लोगों को झकझोर दे रही हैं. ऐसी ही एक घटना जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के चवरी बाजार के निकट हुई. जब एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक अचानक से बिजली के पोल पर चढ़ गया.
जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के चवरी बाजार के निकट एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक बिजली रहने के दौरान आचानक पोल पर चढ़ गया है. इसके बाद पोल के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई. इसी दौरान युवक को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते वह झुलस कर खंभे पर ही उल्टा लटक गया. युवक काफी देर तक खंभे पर तड़पता रहा.
घटना की सूचना ग्रामीणों ने बिजली विभाग और पुलिस को दी, तब जाकर बिजली की सप्लाई को बंद किया गया और किसी तरह युवक को उतारकर अस्पताल भिजवाया गया.