जौनपुर: जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित भादी गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने अपनी बेटी एवं पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. वहीं बीच-बचाव करने आई एक महिला को भी अपना निशाना बनाया. घटना में गंभीर रूप से घायल बेटी की मौत हो गई. वहीं घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया एवं अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई.
मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने बेटी को उतारा मौत के घाट
जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित भादी खास मोहल्ला में मंगलवार सुबह करीब 6 बजे मानसिक रूप से बीमार मुमताज़ से किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर मुमताज़ ने धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया. घटना देख बच्चों ने बीच बचाव की कोशिश की, तो मुमताज ने उनपर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया. बच्चों की चीख पुकार सुन लोग वहां बीच बचाव करने पहुंचे. बेकाबू होकर मुमताज ने उनपर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी 7 वर्षीय पुत्री हुमेरा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी.
पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया कि शाहगंज के भादी गांव में एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को इलाज के लिए वाराणसी ले जाया जा रहा था. बीच रास्ते से वह भाग कर अपने घर आ गया. इस बात को लेकर घर में विवाद बढ़ गया. जिसके बाद मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने सब्जी काटने वाले चाकू से अपनी पत्नी 2 बच्चों और 1 बीच-बचाव करने वाली महिला को धारदार हथियार से घायल कर दिया, जिसमें बच्ची की मौत हो गई. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चिकित्सकों की निगरानी में अभियुक्त को लेकर पूछताछ की जा रही है.