ETV Bharat / state

जौनपुर: जिला महिला अस्पताल मरीजों को नहीं दे रहा मास्क और सैनिटाइजर

author img

By

Published : Mar 24, 2020, 10:25 AM IST

यूपी के जौनपुर में जिला महिला अस्पताल में मरीजों के लिए मास्क और सैनेटाइजर उपलब्ध नहीं है. मरीजों को यहां खुद ही मास्क और अपना सैनेटाइजर लेकर आना होगा. अस्पताल केवल अपने कर्मियों को ही यह सुविधाएं उपलब्ध करा पा रहा है.

जिला महिला अस्पताल मरीजों को नहीं दे रहा मास्क और सैनिटाइजर.
जिला महिला अस्पताल मरीजों को नहीं दे रहा मास्क और सैनिटाइजर.

जौनपुर: देश में अब कोरोना वायरस महामारी का रूप लेते जा रहा है, जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने अभी तक प्रदेश के 17 जिलों को लॉक डाउन किया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को इस वायरस से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर के इस्तेमाल की बात कही जा रही है, लेकिन इसका पालन खुद जिला महिला अस्पताल में नहीं हो रहा है. इस अस्पताल में मरीजों को कोरोना वायरस से बचने के लिए खुद ही मास्क और अपना सैनेटाइजर लेकर आना होगा, क्योंकि यहां अस्पताल में दोनों ही चीजें नहीं हैं और नहीं यहां पर मरीजों को किसी भी तरह की सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है.

जिला महिला अस्पताल मरीजों को नहीं दे रहा मास्क और सैनिटाइजर.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार बड़े-बड़े उपाय कर रही है, लेकिन जिला महिला अस्पताल की कुछ अलग ही सच्चाई निकल कर आ रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए हाथ धोने और सैनिटाइजर उपलब्ध कराने जैसी व्यवस्था की बात कही गई है, लेकिन यह बात कागजों तक सीमित होकर रह गई है. जौनपुर के जिला महिला अस्पताल के पास स्वास्थ्य विभाग की सारी व्यवस्थाएं मौजूद नहीं हैं. यहां आने वाले मरीजों को अपने मास्क के साथ सैनिटाइजर भी खुद का रखना होगा, क्योंकि यहां अस्पताल में यह चीजें नहीं हैं. अस्पताल केवल अपने कर्मियों को ही यह सुविधाएं उपलब्ध करा पा रहा है. ऐसे में कोरोना को महामारी बनने से कैसे रोका जा सकता है.

महिला अस्पताल में इलाज कराने आई सिंधु देवी ने बताया कि यहां पर उन्हें कुछ भी नहीं मिला है और न ही किसी ने उनसे हाथ धोने या सैनिटाइजर प्रयोग करने की बात कही.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर: कई दिनों से जिला अस्पताल में नहीं है एन्टी रेबीज वैक्सिन, मरीज परेशान

कोरोना वायरस से बचाव के लिए अभी तक हम सैनिटाइजर और मास्क अपने कर्मियों को ही उपलब्ध करा पा रहे हैं. सभी मरीजों को उपलब्ध नहीं है, क्योंकि उनके पास ऐसा कोई बजट नहीं है.
-डॉ. आरएस सरोज, जिला महिला अस्पताल अधीक्षक

जौनपुर: देश में अब कोरोना वायरस महामारी का रूप लेते जा रहा है, जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने अभी तक प्रदेश के 17 जिलों को लॉक डाउन किया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को इस वायरस से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर के इस्तेमाल की बात कही जा रही है, लेकिन इसका पालन खुद जिला महिला अस्पताल में नहीं हो रहा है. इस अस्पताल में मरीजों को कोरोना वायरस से बचने के लिए खुद ही मास्क और अपना सैनेटाइजर लेकर आना होगा, क्योंकि यहां अस्पताल में दोनों ही चीजें नहीं हैं और नहीं यहां पर मरीजों को किसी भी तरह की सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है.

जिला महिला अस्पताल मरीजों को नहीं दे रहा मास्क और सैनिटाइजर.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार बड़े-बड़े उपाय कर रही है, लेकिन जिला महिला अस्पताल की कुछ अलग ही सच्चाई निकल कर आ रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए हाथ धोने और सैनिटाइजर उपलब्ध कराने जैसी व्यवस्था की बात कही गई है, लेकिन यह बात कागजों तक सीमित होकर रह गई है. जौनपुर के जिला महिला अस्पताल के पास स्वास्थ्य विभाग की सारी व्यवस्थाएं मौजूद नहीं हैं. यहां आने वाले मरीजों को अपने मास्क के साथ सैनिटाइजर भी खुद का रखना होगा, क्योंकि यहां अस्पताल में यह चीजें नहीं हैं. अस्पताल केवल अपने कर्मियों को ही यह सुविधाएं उपलब्ध करा पा रहा है. ऐसे में कोरोना को महामारी बनने से कैसे रोका जा सकता है.

महिला अस्पताल में इलाज कराने आई सिंधु देवी ने बताया कि यहां पर उन्हें कुछ भी नहीं मिला है और न ही किसी ने उनसे हाथ धोने या सैनिटाइजर प्रयोग करने की बात कही.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर: कई दिनों से जिला अस्पताल में नहीं है एन्टी रेबीज वैक्सिन, मरीज परेशान

कोरोना वायरस से बचाव के लिए अभी तक हम सैनिटाइजर और मास्क अपने कर्मियों को ही उपलब्ध करा पा रहे हैं. सभी मरीजों को उपलब्ध नहीं है, क्योंकि उनके पास ऐसा कोई बजट नहीं है.
-डॉ. आरएस सरोज, जिला महिला अस्पताल अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.