जौनपुर: जिले में भारी बारिश के चलते सड़कों का बुरा हाल हो गया है, जहां इन सड़कों की खराब स्थिति ने लोक निर्माण विभाग की पोल खोल कर रख दी है. वहीं इन सड़कों से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन लोगों के साथ हादसे हो रहे हैं. फिलहाल जिला प्रशासन ने सड़कों के दोबारा दुरस्त किए जाने के निर्देश दिए हैं.
हाईवे पर सड़क का मिटा नामोनिशान-इसके अलावा जौनपुर-सुलतानपुर हाईवे की दशा भी अच्छी नहीं है. हाईवे की हालत पहले से ही खराब थी, लेकिन रही सही कसर इस बारिश ने पूरी कर दी. हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. हाईवे पर सड़क कानामोनिशान तक मिट गया है. ऐसे में राहगीरों का चलना खतरे से खाली नहीं रह गया है.सड़कों को जल्द दुरुस्त करने के आदेश-हालांकि जिला प्रशासन ने सड़कों की खराब स्थिति को देखते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.यह भी पढ़ें: एनकाउंटर नहीं हत्या कर रही है सरकारः अखिलेश यादव
सड़क को अभी बने हुए छह माह हुए हैं, लेकिन इस बारिश में सड़क का भी बुरा हाल हो गया है. भ्रष्टाचार होने के चलते सड़कें बारिश को झेल नहीं पाईं.
-धीरेन्द्र प्रताप सिंह, स्थानीय
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें टूटी हुई सड़कों को मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है.
-रमेश चन्द्र मिश्र, अपर जिलाधिकारी