जौनपुर: जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मतापुर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ऑटो और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयावह थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में ऑटो में बैठे 11 लोगों को चोटें आई हैं, जिसमें 5 को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. एक को वाराणसी रेफर कर दिया गया है. ऑटो में सवार लोग भट्टा पर काम करने वाले मजदूर बताए जा रहे हैं, जो दीपावली की छुट्टी के बाद काम पर वापस लौट रहे थे.
ऑटो और ट्रक में जबरदस्त टक्कर
- घटना जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मतापुर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास की है.
- लाइनबाजार थाना क्षेत्र के जलालपुर की तरफ टैम्पो पर सवार होकर कुछ मजदूर ईंट-भट्ठे पर जा रहे थे.
- ऑटो जैसे ही मतापुर पहुंचा तभी सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया.
- हादसे में ऑटो में बैठे ग्यारह लोग चोटिल हो गए, जिसमें 6 को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
- घायलों में तीन महिलायें और तीन पुरुष हैं, वहीं टैम्पो चालक और एक अन्य सवारी की हालत नाजुक बनी हुई है.
- गंभीर रूप से घायलों को वाराणसी के लिए रेफर किया गया है.
सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि जनपद जौनपुर के मदापुर एरिया में ट्रक एवं ऑटो की टक्कर हो गई, जिससे ऑटो में बैठे लोग घायल हो गए सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से जिला हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. मामले में 6 लोग घायल हुए हैं. प्रथम दृष्टया घटना के बारे में बताया कि इसमें ट्रक ड्राइवर का गलती है. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.