जौनपुर/मिर्जापुर: रविवार को प्रदेश भर में UPSSSC के तहत वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक सामान्य चयन प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 का आयोजन किया गया. परीक्षा में कई नकलची नए-नए तरीके से नकल करते हुए पकड़े गए.
जौनपुर में 3 नकलची पकड़े गए
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UPSSSC) की तरफ से आयोजित वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक सामान्य चयन परीक्षा के दौरान जौनपुर जनपद में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 3 नकलची पकड़े गए. इसमें एक महिला परीक्षार्थी भी शामिल है. पकड़े गए तीनों नकलची परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रानिक डिवाइस का प्रयोग कर रहे थे. पकड़े गए तीनों नकलची प्रयागराज जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. ये सभी नकलची राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज, टीडी कॉलेज व प्रसाद इंस्टीट्यूट से पकड़े गए हैं. कॉलेज प्रशासन ने सभी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.
टीडी कॉलेज में परीक्षा दे रहे राजू यादव पुत्र भान सिंह यादव ने अपनी चप्पल में इलेक्ट्रानिक डिवाइस फिट किया था. इस डिवाइस का ब्लूटूथ राजू ने अपने कान में लगाया था. परीक्षार्थी इस डिवाइस के जरिए नकल कर रहा था. इसके अलावा प्रसाद इंस्टीट्यूट से एक महिला परीक्षार्थी को इलेक्ट्रानिक डिवाइस के जरिए नकल करते हुए पकड़ा गया है. वहीं, राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज से कौशल यादव पुत्र राम कैलाश यादव को ब्लूटूथ से नकल करत हुए पकड़ा गया है. पकड़े गए तीनों नकलचियों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई कर रही है.
मिर्जापुर में इलेक्ट्रानिक डिवाइस से नकल करते धरा गया छात्र
वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक की परीक्षा में एक छात्र ब्लूटूथ के जरिए नकल करते पकड़ा गया. स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने चेकिंग के दौरान नकलची को पकड़ लिया. नकल करते हुए पकड़े जाने के बाद मजिस्ट्रेट ने नकलची को कटरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया. गौरतलब है कि रविवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP Subordinate Services Selection Commission) के तहत वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक सामान्य चयन प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 का आयोजन हुआ था. इस परीक्षा के लिए मिर्जापुर में 7200 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इसमें से परीक्षा में 3532 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं 3692 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे. परीक्षा केंद्रों पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान राजस्थान इंटर कॉलेज में परीक्षा दे रहे एक छात्र को स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने पकड़ लिया. छात्र ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल कर रहा था. पकड़े गए छात्र का नाम अनिल यादव है, वह वाराणसी का रहने वाला है.
गोंडा में UPSSSC की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
UPSSSC द्वारा आयोजित वन रक्षक एवं वन जीव रक्षक की परीक्षा गोंडा में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. परीक्षा के दौरान जिला प्रशसान ने कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए थे. इस परीक्षा में गोंडा जनपद से कुल 16056 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी. जिसमें 8298 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए, 7758 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले में कुल 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी. यह परीक्षा एक पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संपन्न हुई. परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने रोजवुड इंटर कॉलेज, सेंट थॉमस स्कूल अंबेडकर चौराहा, फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.
इसे पढ़ें- बांके बिहारी मंदिर घटना की जांच करेगी दो सदस्यीय समिति, 15 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट