जौनपुर : जिले के मल्हनी (367) विधानसभा में उपचुनाव के मतदान शुरू हो गया है. जिसमें 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 365013 मतदाता करेंगे. ये मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. जिसमें पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोकी है. वहीं स्वर्गीय पारसनाथ यादव के पुत्र लकी यादव एवं बीजेपी के प्रत्याशी मनोज सिंह के बीच माना जा रहा है. निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह ने अपनी पत्नी श्रीकला रेड्डी के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.
मंगलवार सुबह लोग मतदान केंद्र पर खासी संख्या में मतदान करने के लिए पहुंचे. मतदान करने पहुंची प्रियंका सिंह ने बताया कि यह मेरा गर्व है कि मुझे मतदान करने का अवसर मिल रहा है. इसके लिए हम लोगों ने सुबह आकर मतदान किया.
जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित शिवापार के प्राथमिक विद्यालय में मॉडल बूथ बनाया गया है, जिसमें सुबह से ही वोट देने के लिए भीड़ लगी रही. दिलीप सिंह ने कहा कि हम विकास के मुद्दे पर वोट देने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि जब से मल्हनी विधानसभा बनी है तब से यहां विकास नहीं हो पाया है. हम चाहते हैं कि ऐसा प्रत्याशी आए जो मल्हनी का विकास करें.