ETV Bharat / state

सिरफिरे आशिक ने मां-बेटी की हत्या कर घर में दफनाये शव, गिरफ्तार - जांच में जुटी जौनपुर पुलिस

यूपी के जौनपुर में मां-बेटी की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी हत्या कर मां-बेटी का शव घर में ही दफना दिया था. आरोपी का बड़ी बेटी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक जौनपुर
पुलिस अधीक्षक जौनपुर
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 5:39 PM IST

जौनपुरः कोतवाली क्षेत्र के कटघरा मोहल्ले में पड़ोसी युवक द्वारा मां-बेटी की हत्या कर अपने ही घर में शव को दफनाने से सनसनी फैल गयी. पड़ोस की युवती से प्रेम प्रसंग के मामले में युवक ने मां और छोटी बेटी की हत्या कर शव को अपने ही घर में दफन कर दिया. अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने घर में खुदाई कर गुरुवार दोपहर शव बरामद कर लिया है.

मजिस्ट्रेट की निगरानी में हुई खुदाई.

16 मार्च को दर्ज कराई थी तहरीर
जानकारी के मुताबिक कटघरा निवासी महशर ने 16 मार्च को कोतवाली थाने में तहरीर दी थी. तहरीर के अनुसार महशर ने आरोप लगाया था कि उसका पड़ोसी पुल्लू उसकी पत्नी और बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. आरोपी ने कुछ दिनों पूर्व फोन कर बड़ी बेटी को यह बताया था कि वह उसकी मां और बेटी की हत्या कर देगा. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी.

लॉकडाउन के दौरान पनपा था प्यार
एसपी जौनपुर ने बताया कि महशर की बड़ी बेटी मुस्कान के साथ उसके पड़ोसी पुल्लु का प्रेम प्रसंग था. लॉकडाउन के दौरान उन दोनों के बीच दोस्ती हुई थी. मां ने बेटी मुस्कान को मौसा के घर गाजीपुर भेज दिया था. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पड़ोसी पुल्लू का नंबर सर्विलांस पर लगाया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने पुल्लू को ट्रेस किया.

हत्या कर घर में दफनाये शव
आरोपी पुल्लु ने बुधवार देर रात बताया कि उसने महशर की पत्नी रूबी और छोटी बेटी बीना की गला दबाकर हत्या कर दी है. पूछताछ में पुल्लू ने बताया कि हत्या करने के बाद उसने उन दोनों का शव अपने ही मकान में दफना दिया है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस प्रशासन ने गुरुवार सुबह भारी पुलिस बल के साथ आरोपी के घर पर तलाशी शुरू कर दी. मजिस्ट्रेट की निगरानी में खुदाई शुरू की गई. दोपहर को मां-बेटी का शव आरोपी के घर से खोदकर निकाला गया.

यह भी पढ़ेंः पत्नी की हत्या कर पति ने भी लगा ली फांसी

मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी. आरोपी मुंबई भागने की फिराक में था. टेक्निकल सेल ने आरोपी का नंबर सर्विलांस पर लगाकर आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने महशर की पत्नी और उसकी छोटी बेटी बीना की गला दबाकर हत्या कर दी. अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने घर पर गुरुवार को खुदाई शुरू कराई. खुदाई में मां-बेटी के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया. आरोपी ने अपनी मां के दूसरे शौहर इकलाख के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं आरोपी पड़ोसी के छोटे बेटे को लेकर भागने की फिराक में था. हालांकि पुलिस ने छोटे बेटे को सकुशल बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

राजकरण नैयर, पुलिस अधीक्षक

जौनपुरः कोतवाली क्षेत्र के कटघरा मोहल्ले में पड़ोसी युवक द्वारा मां-बेटी की हत्या कर अपने ही घर में शव को दफनाने से सनसनी फैल गयी. पड़ोस की युवती से प्रेम प्रसंग के मामले में युवक ने मां और छोटी बेटी की हत्या कर शव को अपने ही घर में दफन कर दिया. अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने घर में खुदाई कर गुरुवार दोपहर शव बरामद कर लिया है.

मजिस्ट्रेट की निगरानी में हुई खुदाई.

16 मार्च को दर्ज कराई थी तहरीर
जानकारी के मुताबिक कटघरा निवासी महशर ने 16 मार्च को कोतवाली थाने में तहरीर दी थी. तहरीर के अनुसार महशर ने आरोप लगाया था कि उसका पड़ोसी पुल्लू उसकी पत्नी और बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. आरोपी ने कुछ दिनों पूर्व फोन कर बड़ी बेटी को यह बताया था कि वह उसकी मां और बेटी की हत्या कर देगा. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी.

लॉकडाउन के दौरान पनपा था प्यार
एसपी जौनपुर ने बताया कि महशर की बड़ी बेटी मुस्कान के साथ उसके पड़ोसी पुल्लु का प्रेम प्रसंग था. लॉकडाउन के दौरान उन दोनों के बीच दोस्ती हुई थी. मां ने बेटी मुस्कान को मौसा के घर गाजीपुर भेज दिया था. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पड़ोसी पुल्लू का नंबर सर्विलांस पर लगाया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने पुल्लू को ट्रेस किया.

हत्या कर घर में दफनाये शव
आरोपी पुल्लु ने बुधवार देर रात बताया कि उसने महशर की पत्नी रूबी और छोटी बेटी बीना की गला दबाकर हत्या कर दी है. पूछताछ में पुल्लू ने बताया कि हत्या करने के बाद उसने उन दोनों का शव अपने ही मकान में दफना दिया है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस प्रशासन ने गुरुवार सुबह भारी पुलिस बल के साथ आरोपी के घर पर तलाशी शुरू कर दी. मजिस्ट्रेट की निगरानी में खुदाई शुरू की गई. दोपहर को मां-बेटी का शव आरोपी के घर से खोदकर निकाला गया.

यह भी पढ़ेंः पत्नी की हत्या कर पति ने भी लगा ली फांसी

मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी. आरोपी मुंबई भागने की फिराक में था. टेक्निकल सेल ने आरोपी का नंबर सर्विलांस पर लगाकर आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने महशर की पत्नी और उसकी छोटी बेटी बीना की गला दबाकर हत्या कर दी. अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने घर पर गुरुवार को खुदाई शुरू कराई. खुदाई में मां-बेटी के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया. आरोपी ने अपनी मां के दूसरे शौहर इकलाख के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं आरोपी पड़ोसी के छोटे बेटे को लेकर भागने की फिराक में था. हालांकि पुलिस ने छोटे बेटे को सकुशल बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

राजकरण नैयर, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.