जौनपुर: लॉक डाउन के दौरान बाहर के जनपदों में फंसे प्रवासी मजदूरों को ट्रेन से लाने का कवायद शुरू कर दी गई है. वडोदरा से एक स्पेशल ट्रेन जौनपुर पहुंची. इस ट्रेन में 1,257 मजदूर सवार थे. जौनपुर स्टेशन पर मजदूरों की पहले उनकी थर्मल स्कैनिंग कराई गई. इसके बाद मजदूरों को रोडवेज बस से भेजने की व्यवस्था की गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
बस में सवार होने से पहले मजदूरों को धूप में लंबी-लंबी लाइन में लगना पड़ा. वहीं इन लाइनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा था, जबकि पुलिस और रोडवेज के कर्मी वहां उपस्थित थे.