ETV Bharat / state

सिगरेट उधार नहीं देने पर सिरफिरे ने दुकानदार पर किया चाकू से हमला - shopkeeper attacked with knife

जौनपुर में दो दबंगो ने उधार सिगरेट ने देने पर दुकानदार के गले पर चाकू से हमला कर (attack on shopkeeper for not giving cigarette) दिया. दुकानदार की हालत गंभीर बनी हुई है.

etv bharat
दुकादार पर चाकू से हमला
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 5:43 PM IST

जौनपुर: जनपद में उधार सिगरेट और गुटखा न देने पर दबंगों ने दुकानदार पर चाकू से हमला (Knife attacked for giving cigarette) कर दिया. इसमें दुकानदार बुरी तरह घायल हो गया. हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. जानकारी होने पर घायल दुकानदार को उसके परिजनों ने आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया. सीएचसी के डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर दुकानदार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

घटना शाहंगज कोतवाली के पश्चिमी कौडिया मोहल्ले में चंदन अग्रहरि पुत्र स्व शंकर लाल अग्रहरि के दुकान की है. मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे 2 युवक सिगरेट पीने के लिए दुकान पर आए. दुकानदार चंदन से दोनों युवक उधारी पर सिगरेट मांगने लगे. चंदन ने उधार देने से मना कर दिया. इससे तिलमिलाए दोनों युवकों ने दुकान में घुसकर चाकू से चंदन के गले पर वार कर(shopkeeper attacked with knife) दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते दोनों हमलावर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें:सास-बहू पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी का मिला शव, पुलिस के डर से आत्महत्या की आशंका

इस मामले में सीएससी शाहंगज के डाक्टर जमालुद्दीन खां ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 8 बजे के आस-पास एक युवक को उसके परिजन गंभीर अवस्था में सीएससी पर लाए. युवक के गले से तेजी से खून बह रहा था. घायल दुकानदार का आनन-फानन में फर्स्ट ट्रीटमेंट कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. घायल युवक के गले में गम्भीर चोट है.

यह भी पढ़ें:जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

जौनपुर: जनपद में उधार सिगरेट और गुटखा न देने पर दबंगों ने दुकानदार पर चाकू से हमला (Knife attacked for giving cigarette) कर दिया. इसमें दुकानदार बुरी तरह घायल हो गया. हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. जानकारी होने पर घायल दुकानदार को उसके परिजनों ने आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया. सीएचसी के डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर दुकानदार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

घटना शाहंगज कोतवाली के पश्चिमी कौडिया मोहल्ले में चंदन अग्रहरि पुत्र स्व शंकर लाल अग्रहरि के दुकान की है. मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे 2 युवक सिगरेट पीने के लिए दुकान पर आए. दुकानदार चंदन से दोनों युवक उधारी पर सिगरेट मांगने लगे. चंदन ने उधार देने से मना कर दिया. इससे तिलमिलाए दोनों युवकों ने दुकान में घुसकर चाकू से चंदन के गले पर वार कर(shopkeeper attacked with knife) दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते दोनों हमलावर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें:सास-बहू पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी का मिला शव, पुलिस के डर से आत्महत्या की आशंका

इस मामले में सीएससी शाहंगज के डाक्टर जमालुद्दीन खां ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 8 बजे के आस-पास एक युवक को उसके परिजन गंभीर अवस्था में सीएससी पर लाए. युवक के गले से तेजी से खून बह रहा था. घायल दुकानदार का आनन-फानन में फर्स्ट ट्रीटमेंट कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. घायल युवक के गले में गम्भीर चोट है.

यह भी पढ़ें:जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.