ETV Bharat / state

किशोर का अपहरण कर किया अप्राकृतिक दुराचार का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस - teenager in Jaunpur attempt unnatural sex

जौनपुर में एक किशोर का अपहरण कर अप्राकृतिक दुराचार का प्रयास किया गया. पीड़ित के परिजनों ने मामले में लिखित शिकायत देकर मारपीट और अप्राकृतिक दुराचार करने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है.

2
4
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 10:10 AM IST

जौनपुर: बदलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोर का अपहरण कर अप्राकृतिक दुराचार करने के प्रयास का मामला सामने आया है. किशोर किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला. घर पहुंचकर उसने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल की.

बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक शख्स ने आरोप लगाया कि उसके 12 वर्षीय पुत्र को पड़ोस के गांव के एक युवक ने 25 मार्च को अपहरण कर लिया था. वह बाइक से किशोर को उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर लेकर चला गया. वहां आरोपी ने किशोर के साथ अप्राकृतिक दुराचार करने का प्रयास किया. वहीं, किशोर अपहरणकर्ता के चंगुल से किसी तरह भागकर रोते बिलखते घर पहुंचा. किशोर ने आपबीती परिजनों को सुनाई. फिर परिजनों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की. इसके अलावा बदलापुर कोतवाली पुलिस में भी लिखित तहरीर देकर अपहरणकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मारपीट, गाली-गलौज और जान मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की.

एसपी ग्रामीण डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं इस घटना में पीड़ित परिवार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने की बात आ रही है. जिसको भी सज्ञान में लेकर जांच की जा रही है. जांच के बाद पुलिस कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें- नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर ऐंठे 3 लाख रुपये

जौनपुर: बदलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोर का अपहरण कर अप्राकृतिक दुराचार करने के प्रयास का मामला सामने आया है. किशोर किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला. घर पहुंचकर उसने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल की.

बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक शख्स ने आरोप लगाया कि उसके 12 वर्षीय पुत्र को पड़ोस के गांव के एक युवक ने 25 मार्च को अपहरण कर लिया था. वह बाइक से किशोर को उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर लेकर चला गया. वहां आरोपी ने किशोर के साथ अप्राकृतिक दुराचार करने का प्रयास किया. वहीं, किशोर अपहरणकर्ता के चंगुल से किसी तरह भागकर रोते बिलखते घर पहुंचा. किशोर ने आपबीती परिजनों को सुनाई. फिर परिजनों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की. इसके अलावा बदलापुर कोतवाली पुलिस में भी लिखित तहरीर देकर अपहरणकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मारपीट, गाली-गलौज और जान मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की.

एसपी ग्रामीण डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं इस घटना में पीड़ित परिवार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने की बात आ रही है. जिसको भी सज्ञान में लेकर जांच की जा रही है. जांच के बाद पुलिस कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें- नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर ऐंठे 3 लाख रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.