जौनपुर: जनपद में देर रात एक भीषण हादसा हो गया. बारात से वापस लौट रही कमांडर जीप एक कंटेनर से टकरा गई. जीप में कुल 19 लोग सवार थे. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रुप से घायल हो गया है. जीप में ज्यादातर बच्चे शामिल थे. 19 में से 11 घायलों को हल्की चोटें आई है. सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से तुरंत राहत बचाव कार्य शुरु किया गया. पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से गंभीर रुप से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. 4 घायलों को बेहतर इलाज के लिए बीएचयू रेफर किया गया है. सभी घायल बक्सा थाना क्षेत्र के खुंशापुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
गौरतलब है कि, बारातियों से भरी जीप सरायखवाजा से बक्सा थाना क्षेत्र के लिए वापस आ रही थी. जैसे ही जीप मई चौराहा हाईवे पर पहुंची तभी सामने से एक कंटेनर आ गई. दोनो वाहन आमने सामने टकरा गए. इस घटना से जीप में बैठे 19 लोग में से एक कि मौत हो गई. वहीं, एक की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. साथ ही 4 अन्य लोगो को बेहतर इलाज के लिये जिला अस्पताल से बीएचयू रेफर किया गया है.घटना की जानकारी मिलते ही राहत बचाव कार्य करते हुए सभी को राहगीरों तथा एंबुलेंस की मदद से सीएचसी नौपेडवा बक्सा लाया गया.
इसे भी पढ़े-हापुड़ केमिकल फैक्ट्री हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत, 3 गिरफ्तार
इस मामले में थाना अध्यक्ष बक्सा नारायण सिंह ने कहा कि ,घटना की सूचना मिलते ही तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. वहीं, घायलों को एंबुलेंस से सीएससी में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने एक की मौत की पुष्टि की है और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, जिला अस्पताल में चार की हालत को गंभीर देखते हुए घायलो को वाराणसी के बीएचयू रेफर कर दिया गया है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप