ETV Bharat / state

जौनपुर: जिले में मस्तिष्क बुखार के रोकथाम के लिए चलेगा जेई टीकाकरण अभियान

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जेई विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत जिला चिकित्सालय के महिला विभाग हॉस्पिटल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पांडे ने की.

एक से 15 साल के बच्चों को लगाया जाएगा जेई वैक्सीन : रामजी पांडे
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 9:21 PM IST

जौनपुर : जिले में मस्तिष्क बुखार के रोकथाम के लिए जापानी इंसेफिलाइटिस (जेई) टीकाकरण की शुरुआत की जा रही है. इसका उद्धाटन सीएमओ रामजी पांडेय ने जिला चिकित्सालय के महिला हॉस्पिटल में किया.

एक से 15 साल के बच्चों को लगाया जाएगा जेई वैक्सीन : रामजी पांडे
  • अभियान के दौरान जिले में 1,11,611 बच्चोंके टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.
  • यह अभियान सूबे के 38 जिलों में चलाया जा रहा है.
  • जेई वैक्सीन एक से 15 साल के बच्चों को लगाया जाएगा .
  • जो पिछली बार टीकाकरण में छूट गए थे उन्हें चिन्हित कर टीकाकरण किया जाएगा.
  • जिससे मस्तिष्क बुखार के रोकथाम के लिए मदद मिलेगी.

मस्तिष्क बुखार
इससे प्रभावित बच्चों की मृत्य हो जाती है या वे विकलांगता के शिकार हो जाते है. यह बीमारी उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में पाई गई है. जिसके रोकथाम के लिये अभियान चलाया जा रहा है. जेई टीकाकरण द्वारा इस बिमारी से बचाव किया जा सकता है.
मुख्य चिकित्साक अधिकारी रामजी पांडे ने बताया कि जिले में जेई वैक्सीनेशन कैंपेन की शुरुआत की जा रही है. यह अभियान 10 दिनों तक चलेगा.

जौनपुर : जिले में मस्तिष्क बुखार के रोकथाम के लिए जापानी इंसेफिलाइटिस (जेई) टीकाकरण की शुरुआत की जा रही है. इसका उद्धाटन सीएमओ रामजी पांडेय ने जिला चिकित्सालय के महिला हॉस्पिटल में किया.

एक से 15 साल के बच्चों को लगाया जाएगा जेई वैक्सीन : रामजी पांडे
  • अभियान के दौरान जिले में 1,11,611 बच्चोंके टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.
  • यह अभियान सूबे के 38 जिलों में चलाया जा रहा है.
  • जेई वैक्सीन एक से 15 साल के बच्चों को लगाया जाएगा .
  • जो पिछली बार टीकाकरण में छूट गए थे उन्हें चिन्हित कर टीकाकरण किया जाएगा.
  • जिससे मस्तिष्क बुखार के रोकथाम के लिए मदद मिलेगी.

मस्तिष्क बुखार
इससे प्रभावित बच्चों की मृत्य हो जाती है या वे विकलांगता के शिकार हो जाते है. यह बीमारी उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में पाई गई है. जिसके रोकथाम के लिये अभियान चलाया जा रहा है. जेई टीकाकरण द्वारा इस बिमारी से बचाव किया जा सकता है.
मुख्य चिकित्साक अधिकारी रामजी पांडे ने बताया कि जिले में जेई वैक्सीनेशन कैंपेन की शुरुआत की जा रही है. यह अभियान 10 दिनों तक चलेगा.

Intro:जौनपुर ( feb 25) जिले में मष्तिष्क बुखार के रोकथाम के लिए जेई इंफास्टल्स टीकाकरण की शुरुआत किया गया | जिसका उद्धाटन सीएमओ रामजी पांडेय टीकाकरण जिला चिकित्सालय के महिला हॉस्पिटल में किया| सूबे 38 जिलों में ये अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अधिकतर बच्चे प्रभावित हो कर मृत्य हो जाते है या विकलांगता के शिकार हो जाते है| जिले को 111611 लोगों को अभियान के दौरान टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया|


Body:राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जेई विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत जिला चिकित्सालय के महिला विभाग हॉस्पिटल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पांडे ने शुरूआत किया | जेई वैक्सीन 1 से 15 साल के बच्चों को लगाया जाएगा जो पिछली बार टीकाकरण में छूट गए थे उन्हें चिन्हित कर टीकाकरण किया जाएगा | जिससे मस्तिष्क बुखार के रोकथाम के लिए मदद मिलेगी | यह बीमारी उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में पाई जाती है जिसे रोकथाम के अभियान चलाया जा रहा है|


Conclusion:मुख्य चिकित्साक अधिकारी रामजी पांडे ने बताया कि जेई वैक्सीनेशन कैंपेन की शुरुआत की जा रही है | यह अभियान 10 दिनों से चलेगा इसमें 1 से 15 साल के बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा | जो पिछली बार छूट गए हैं उन्हें चिन्हित करते हुए लगाया जाएगा| टीकाकरण से मस्तिक बुखार के रोकथाम के लिए कार्य करेगा | इसमें 111661 लोगो टारगेट दिया गया है| इसमें मस्तिष्क बुखार होता है जो बहुत खतरनाक है इस बीमारी से पीड़ित होने वाले अधिकतर मृत्यु हो जाती है और अधिकतर जो बचते हैं वो विकलांगता के शिकार हो जाते हैं| इस महत्वपूर्ण टीकाकरण करके बचाव किया जा रहा है जा सकता है|

बाईट -- रामजी पांडेय ( मुख्य चिकित्साधिकारी - जौनपुर)

Thanks & Regards
Surendra Kumar Gupta
8052323232, 7499077473
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.