ETV Bharat / state

जौनपुर के ग्रामीणों में तेंदुए की दहशत, अधिकारी बोले- वीडियो में कोई दूसरा जानवर है - जौनपुर वायरल वीडियो

जौनपुर के ग्रामीणों में गांव में तेंदुआ होने की आशंका के चलते भय का माहौल है. जिले के सिरकोनी विकासखंड से एक वीडियो (jaunpur viral video of leopard) सामने आया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 1:07 PM IST

जौनपुर: ग्रामीणों में तेंदुए की दहशत बनी हुई है. जिले के सिरकोनी विकासखंड से एक वीडियो (jaunpur viral video of leopard) सामने आया है. वीडियो के आधार पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. उसमें पता चला कि वीडियो में नजर आना वाला तेंदुआ नहीं कोई दूसरा जानवर है. क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेश कुमार ने उस जानवर को फिशकैट बताया है.

उन्होंने बताया कि यह वीडियो गांव के ही किसी व्यक्ति द्वारा बनाकर वायरल किया गया था. गांव के ही प्रधानपति ने इस वायरल वीडियो को डीएफओ को भेजकर सूचना दी थी. तभी वन विभाग की टीम ने संज्ञान लेते हुए वीडियो की जांच की. वहीं, फिरोजपुर गांव के मानशाहपुर में तेंदुए की दहशत है.

जानकारी देते देवेश कुमार क्षेत्रीय वन अधिकारी

अवनीश यादव का कहना है कि शुक्रवार (19 अगस्त) को वह बाइक से गरैथा गांव से आ रहे थे. तभी रास्ते में स्थित जंगल में एक पुलिया के पास अचानक उन्हें तेंदुआ दिखा था. उनके साथ में अन्य राहगीर भी मौजूद थे. तभी उन्होंने हिम्मत करके वीडियो बना लिया था. वीडियो बनाते समय तेंदुआ दहाड़ा तो राहगीर डरकर भाग गए थे. वहीं, शनिवार को प्रधानपति अशोक यादव ने इस वीडियो की सूचना डीएफओ को दी थी.

यह भी पढ़ें: घर के बाहर सो रहे शख्स की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

इस घटना का वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुआ था. वहीं, वन विभाग की टीम पूरे दलबल के साथ सिरकोनी विकासखंड पहुंची और जांच में जुट गई. वीडियो के आधार पर जांचकर टीम के अधिकारियों ने बताया कि यह तेंदुआ नहीं है. फिलहाल वन विभाग की टीम ने वीडियो के आधार पर इस जीव को फिशकैट का नाम दिया है. यह जानवर चूहे, पक्षी जैसे तमाम पशुओं पर हमला करता है.

यह भी पढ़ें: महराजगंज के पनियरा नगर पंचायत में गरीबों के घरों पर चलेगा बुलडोजर, ग्रामीणों में हड़कंप

जौनपुर: ग्रामीणों में तेंदुए की दहशत बनी हुई है. जिले के सिरकोनी विकासखंड से एक वीडियो (jaunpur viral video of leopard) सामने आया है. वीडियो के आधार पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. उसमें पता चला कि वीडियो में नजर आना वाला तेंदुआ नहीं कोई दूसरा जानवर है. क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेश कुमार ने उस जानवर को फिशकैट बताया है.

उन्होंने बताया कि यह वीडियो गांव के ही किसी व्यक्ति द्वारा बनाकर वायरल किया गया था. गांव के ही प्रधानपति ने इस वायरल वीडियो को डीएफओ को भेजकर सूचना दी थी. तभी वन विभाग की टीम ने संज्ञान लेते हुए वीडियो की जांच की. वहीं, फिरोजपुर गांव के मानशाहपुर में तेंदुए की दहशत है.

जानकारी देते देवेश कुमार क्षेत्रीय वन अधिकारी

अवनीश यादव का कहना है कि शुक्रवार (19 अगस्त) को वह बाइक से गरैथा गांव से आ रहे थे. तभी रास्ते में स्थित जंगल में एक पुलिया के पास अचानक उन्हें तेंदुआ दिखा था. उनके साथ में अन्य राहगीर भी मौजूद थे. तभी उन्होंने हिम्मत करके वीडियो बना लिया था. वीडियो बनाते समय तेंदुआ दहाड़ा तो राहगीर डरकर भाग गए थे. वहीं, शनिवार को प्रधानपति अशोक यादव ने इस वीडियो की सूचना डीएफओ को दी थी.

यह भी पढ़ें: घर के बाहर सो रहे शख्स की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

इस घटना का वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुआ था. वहीं, वन विभाग की टीम पूरे दलबल के साथ सिरकोनी विकासखंड पहुंची और जांच में जुट गई. वीडियो के आधार पर जांचकर टीम के अधिकारियों ने बताया कि यह तेंदुआ नहीं है. फिलहाल वन विभाग की टीम ने वीडियो के आधार पर इस जीव को फिशकैट का नाम दिया है. यह जानवर चूहे, पक्षी जैसे तमाम पशुओं पर हमला करता है.

यह भी पढ़ें: महराजगंज के पनियरा नगर पंचायत में गरीबों के घरों पर चलेगा बुलडोजर, ग्रामीणों में हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.