जौनपुर: महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री एवं कांग्रेस के एससी एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर नितिन राउत यूपी दौरे पर हैं. नितिन राउत जौनपुर के रास्ते आजमगढ़ में हुए संरपच सत्यमेव जयते के परिजनों से मिलने जा रहे थे. जिले के गौराबादशाहपुर चौराहे पर पुलिस ने उन्हें आगे जाने से मना कर दिया. नितिन का कहना है कि अगर पुलिस ने हमें 15 मिनट में नहीं छोड़ा तो हम पैदल ही आगे बांसगांव के लिए रवाना होंगे.
ग्राम प्रधान की हुई थी हत्या
जनपद के आजमगढ़ सीमा पर गौराबादशाहपुर के पास महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री और कांग्रेस के एससी एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर नितिन राउत के काफिले को पुलिस ने रोक दिया. जब कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो पुलिस और कांग्रेसियों में नोकझोंक हो गई. बता दें कि नितिन राउत आजमगढ़ के बांसगांव में ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते के परिजनों से मिलने जा रहे थे. बीते दिनों बांसगांव के प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें- पूर्व प्रधान की हत्या का मामला: आजमगढ़ पहुंचे कांग्रेस पदाधिकारियों को किया गया नजरबंद
'पीड़ित परिजनों से मिलने आया हूं गेस्ट हाउस में रुकने नहीं'
पुलिस द्वारा रोके जाने पर नितिन राउत ने कहा कि जिले में बासगांव के प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने जा रहा था. गौरा बादशाहपुर चौक पर पुलिस ने आगे जाने से रोक दिया है. अगर 15 मिनट के अंदर पुलिस हमें नहीं छोड़ती तो हम पैदल ही बांसगांव के लिए निकल जाएंगे. नितिन राउत ने बताया कि प्रशासन मुझे लालगंज गेस्ट हाउस चलने के लिए कह रहा है, लेकिन मैं पीड़ित परिजनों से मिलने आया हूं. मैं किसी गेस्ट हाउस में ठहरने के लिए यहां नहीं आया हूं.