जौनपुर : होली के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. शहर में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला और पीस कमेटी की मीटिंग की. वहीं देर रात करीब तीन हजार के आसपास होलिका का दहन लोगों ने किया. यही नहीं एसपी आशीष तिवारी ने भी लोगों से शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
दरअसल लोकसभा चुनाव के पहले इस बार की होली लोगों के लिए खास रहेगी. लोकसभा चुनाव में जिस प्रत्याशी को टिकट मिल चुका है, वह अपने चुनाव प्रचार में होली मिलन कर खूब फायादा उठाएंगे तो वहीं होली पर किसी तरह का बवाल न हो उस पर प्रशासन नजर रखने का काम करेगा.
होली के पर्व को लोग अपने-अपने तरीके और अंदाज से मनाने का काम करते हैं. बिना रोक-टोक सब रंग की मस्ती में डूबे रहते हैं. इस दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटित हो इसके लिए पुलिस-प्रशासन भी सतर्क रहता है. जौनपुर जिले में भी होली के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तर से मुस्तैद है.
एसपी आशीष तिवारी ने बताया कि होली हमारे लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है. इसको लेकर हम लोग कई दिनों से तैयारियां कर रहे हैं. बुधवार को शहर भर में फ्लैग मार्च निकाला गया और पीस कमेटी की मीटिंग की गई. इस दौरान सभी से शांति-व्यवस्था बनाए रहने की अपील की गई, जिससे हम सभी लोग शांति और सौहार्द के साथ होली का पर्व मना सकें.
एसपी आशीष तिवारी ने बताया कि लोग सुबह से ही रंग खेलने का काम शुरू कर देते हैं, जो देर रात तक चलता रहता है. हम लोग सहयोग करेंगे कि लोग सही से होली के त्योहार लोग मना सकें. इस दौरान एसपी ने सभी से अपील की कि कोई भी शराब पीकर गाड़ी न चलाएं और न ही डीजे की धुन पर नाचने का काम करें. एसपी ने कहा कि होली पर पुलिस चेकिंग अभियान भी चलाएगी.