जौनपुरः शहर की पुलिस ने रिटायर्ड दम्पति की हत्या करने के लिए जा रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को इसका खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने किया. संपत्ति हड़पने के लिए यह साजिश दम्पति के भतीजे ने रची थी. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे और 315 बोर के दो कारतूस बरामद किए हैं.
संपत्ति के लालच में दी थी सुपारी
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि रिटायर्ड बीडीओ श्रीनारायण सिंह के हिस्से में गांव में दो करोड़ रुपये कीमत की आठ एकड़ जमीन है. उस जमीन का सौदा उन्होंने गांव के सुमंत सिंह से तय किया हुआ है. गाजीपुर के जमानिया में उनका लगभग 60 लाख रुपये के मूल्य का घर है. इस घर को वह अपने साले को दे रहे थे. संपत्ति को हड़पने के उद्देश्य से उनके भतीजे आंनद सिंह ने उनकी हत्या की सुपारी 10 लाख रुपये में तय की थी. इस हत्या को अंजाम देने के लिए शूटर और भतीजा बस से गाजीपुर जा रहे थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चारों आरोपियों को जौनपुर के सिपाह तिराहे से गिरफ्तार कर लिया.
टीम को 10 हजार का इनाम
गिरफ्तार आरोपियों में रजनीश सिंह, सुरेंद्र यादव, दीपक सिंह और आनंद कुमार सिंह शामिल हैं. आनंद कुमार सिंह दम्पति का भतीजा है. संपत्ति के लालच में इसने शूटर को हत्या के लिए सुपारी दी थी. एएसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को एसपी राज करन नय्यर ने 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.