जौनपुर: मोदी सरकार का संसद में आज अंतिम बजट पेश हुआ. इस बजट में श्रमिक और किसानों के लिए कई बड़ी योजनाओं की घोषणा हुई है, जिसमें 60 साल से ऊपर के श्रमिकों के लिए तीन हजार पेंशन की शुरुआत हुई है.
दरअसल 2019 का वर्ष चुनावी साल है. सरकार ने श्रमिक और किसानों की एक बहुत बड़ी आबादी को देखते हुए कई नई स्कीमें लांच की है. इससे श्रमिक को काफी फायदा भी होगा. चुनावी साल को देखते हुए जनता उम्मीद लगा रही थी कि यह बजट काफी लोकलुभावन होगा बिल्कुल वैसा ही बजट पेश हुआ है.
इस बजट में वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने देश के किसानों और श्रमिकों के लिए कई बड़ी योजनाओं की शुरूआत की है. बजट में 60 साल की उम्र को पूरा कर चुके श्रमिकों को ₹3000 पेंशन देने की स्कीम लांच हुई है. तो वहीं श्रमिक को बोनस भी मिलेगा. वहीं निराश्रित हो चुके श्रमिक को पेंशन के तौर पर ₹500 की रकम को बढ़ाकर ₹1000 कर दिया गया है. निश्चित रूप से श्रमिक इससे काफी खुश हैं और इन योजनाओं को पाकर श्रमिकों के चेहरे खिल उठे.
वहीं श्रमिकों का कहना है कि वह जब तक युवा होते हैं तब तक ही अपने परिवार को कमाकर पाल पाते हैं. लेकिन बुजुर्ग होने पर उन्हें कोई सहारा देने वाला नहीं होता है. ऐसे में सरकार की पेंशन स्कीम उनके लिए काफी मददगार साबित होगी. उप श्रमायुक्त कुलदीप सिंह ने बताया कि बजट में श्रमिकों के लिए शुरू की गई पेंशन स्कीम काफी फायदेमंद साबित होगी. श्रमिकों के लिए बोनस भी काफी अच्छा रहेगा इस से जिले में लाखों श्रमिकों को फायदा भी होगा.