जौनपुर: स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे देश में बड़ी संख्या में शौचालयों का निर्माण किया गया है. सरकार ने इस योजना के तहत घर-घर तक शौचालय बनवाने का काम किया है. वहीं जौनपुर जिले में भी ढाई लाख से ज्यादा शौचालयों का निर्माण हो चुका है, फिर भी शासन से मिले निर्देश के बाद अभी भी 80000 शौचालयों का निर्माण बाकी है. इन शौचालय के निर्माण के लिए 30 जून की समयावधि निर्धारित है, लेकिन इतने कम समय में इतनी बड़ी संख्या में शौचालयों का निर्माण कैसे होगा. जनपद के मुख्य विकास अधिकारी और जिला अधिकारी ने ब्लॉक स्तर के वीडियो सेक्रेटरी को कड़े निर्देश दे दिए हैं कि अगर 30 जून तक 80000 शौचालय नहीं बनाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
शौचालयों का निर्माण न होने पर होगी कड़ी कार्रवाई
- सरकार की लाख कवायदों के बावजूद जिले में अभी भी 80000 शौचालयों का निर्माण होना बाकी है.
- इन शौचालय को बनवाने के लिए 30 जून की समयावधि निर्धारित की गई है, लेकिन इतने कम समय में 80000 शौचालय का निर्माण मुश्किल है.
- जौनपुर में पहले चरण में ढाई लाख से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया गया.
- उसके बाद शासन स्तर से कराए गए सर्वे के अनुसार 132000 और शौचालयों का निर्माण किया जाना था.
- इनमें 52000 शौचालयों का निर्माण हो चुका है, जबकि 80 हजार के लगभग शौचालयों का निर्माण अभी बाकी है.
- शासन स्तर से जिले के अधिकारियों को इन शौचालयों को निश्चित समयावधि में ही पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
- वहीं जिलाधिकारी ने भी ब्लॉक के वीडियो सेक्रेटरी को 30 जून तक इन शौचालयों के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य दिया है
- अगर यह अधिकारी शौचालय का निर्माण 30 जून तक नहीं करा पाए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
जौनपुर के मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने बताया कि 30 जून तक 80000 शौचालयों का निर्माण करना है, जिसके लिए वीडियो और सेक्रेटरी को कड़े निर्देश दिए गए हैं. यदि तय समयावधि में निर्माण नहीं किया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.