जौनपुर: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों औचक निरीक्षण पूर्वान्ह् 10.10 बजे किया गया. निरीक्षण के दौरान लगभग 30 कमर्चारी अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के साथ ही 1 दिन का वेतन काटने का निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिया. इस दौरान कार्यालय में साफ सफाई को लेकर भी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया.
जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह को निर्देशित किया कि कार्यालय की साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए और कार्यालय में किसी प्रकार की गंदगी न होने पाए. उन्होंने कहा कि कार्यालय में ध्रुमपान का प्रयोग कदापि न किया जाए और विकास भवन के समस्त विभागाध्यक्ष जनता की समस्या को शासन की मंशा के अनुरुप गुणवत्तापूर्वक निस्तारित करें. जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त कार्यालयों के विभिन्न प्रकार के फाइलों का रख-रखाव सुव्यवस्थित तरीके से करें, जिससे आवश्यकता पड़ने पर तुरंत प्राप्त हो सके और जिला पंचायत राज अधिकारी से प्रधानों के विरुद्ध जो प्रकरण लंबित है. उसके बारे में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि उनकी अविलंब बैठक बुलाई जाए.
डीएम जौनपुर ने कहा कि अधिकारी जनता के सभी शिकायतों का समय से निस्तारण करें. उसी को लेकर आज विकास भवन का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें 30 कर्मचारी मौके से नदारद मिले. इसमें कुछ अधिकारी समय से कार्यालय में मौजूद नहीं थे.
इसे भी पढे़ं- SDM ने विकास खंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, BDO के अनुपस्थित मिलने पर जताई नाराजगी