जौनपुर: 'बस विवाद' में कांग्रेसी नेताओं की गिरफ्तारी और ट्रेनों में कामगारों की दुर्गति पर जिला कांग्रेस कमेटी भड़की हुई है. इस पर जिलाध्यक्ष ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग की.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा कि मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए प्रियंका गांधी द्वारा दी गई एक हजार बसें राज्य सरकार ने फिटनेस के नाम पर लौटा दी. वहीं इस मामले में प्रदेश के 90 कांग्रेसी नेता आज भी जेलों में बंद है. इन नेताओं की जमानत भी नहीं हो पा रही है. इसकी वजह प्रदेश सरकार द्वारा इन नेताओं की केस डायरी नहीं प्रस्तुत करना है. पलायन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार अगर कामगारों को खाने-पीने की दिक्कत नहीं होने देती तो यह पलायन रुक सकता था. उन्होंने ट्रेनों में मजदूरों की हो रही दुर्गति पर रेल मंत्री का इस्तीफा भी मांगा.