जौनपुर: पड़ोसी के घर सिलाई के लिए कपड़ा देने गई युवती के साथ युवक ने दुष्कर्म किया, जबकि युवक के दूसरे साथी ने घटना का वीडियो बनाया. युवती के परिजनों ने शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. दोनों आरोपी अभी फरार हैं.
युवती के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो
- मामला शाहंगज थाना क्षेत्र का है, जहां पड़ोस के घर में एक युवती सिलाई के लिए कपड़ा देने गई थी.
- पड़ोसी युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसके अन्य साथी घटना का वीडियो बनाया.
- पीड़िता का कहना है कि वह जैसे ही कमरे में पहुंची तो आरोपी युवक पहले से ही वहां मौजूद था.
- आरोपी युवक ने कपड़े से मुंह दबाकर जबरन दुष्कर्म किया.
- इस दौरान आरोपी के साथी ने वीडियो बना लिया.
- किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी.
- पीड़िता के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया है.
- पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.
- पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
शाहगंज थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ उसके पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म किया. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के साथी द्वारा वीडियो बनाने की बात भी कही गई है. दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल दोनों अभी फरार हैं.
-अजय श्रीवास्तव, सीओ शाहगंज