ETV Bharat / state

जौनपुर: गोशाला बनी 'मौतशाला', भूख से दम तोड़ रहे गोवंश - cows do not get fodder in cowshed

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में गोशालाओं का बुरा हाल है. प्रदेश सरकार गायों के रखरखाव को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन हकीकत बिल्कुल उसके उलट है. जिले के शाहगंज के ताखापूरा में बने एक गोशाला में चारा पानी नहीं मिल पाने से गोवंश दम तोड़ रहे हैं.

गोशाला में भूखे मर रहे गोवंश.
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 11:55 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 9:57 AM IST


जौनपुर: यूपी सरकार भले ही गाय प्रेम में बेतहासा बजट लुटा रही हो, लेकिन सरकार के अधिकारी गोवंशों को चारा और पानी तक उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं. जिले में सरकारी गोशालाओं और ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे गोशालाओं का बुरा हाल है. इन गोशालाओं में गोवंश लापरवाही के चलते भूख और प्यास से तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे हैं.

गोशाला बनी 'मौतशाला', भूख से दम तोड़ रहे गोवंश

शाहगंज के ताखापूरा में एक ट्रस्ट की गोशाला स्थापित है. इन दिनों यह गोशाला गायों के लिए 'मौतशाला' बनी हुई है. इस गोशाला में इस समय 23 गोवंश हैं लेकिन यहां पर इनके खाने के लिए चारा और साफ पानी नहीं है. ऐसी बदहाल स्थिति में यहां एक-एक करके गोवंश दम तोड़ रहे हैं.

गोशाला में भूखे मर रहे गोवंश

  • शाहगंज के ताखापुरम में पिछले 10 साल से एक ट्रस्ट गोशाला का संचालन कर रही है.
  • इस गोशाला में वर्तमान समय में 23 गोवंश पल रहे हैं.
  • गोवंशों को खाने के लिए न तो चारा है और न ही पीने के लिए साफ पानी है.
  • पूरे गोशाला की बाउंड्री वॉल टूटी हुई है और नगर पालिका इस टूटे हिस्से में पूरे शहर का कूड़ा भी गिराती है.
  • गोशाला में पिछले दो महीनों से गायों को चारा नहीं मिला है, जिसके कारण भूख और प्यास से गोवंश एक-एक करके दम तोड़ रहे हैं.
  • गोवंश मरने के बाद उन्हें खुले में ही छोड़ दिया जाता है, पूरे गोशाला में चारों तरफ गंदगी और गोवंश के कंकाल बिखरे पड़े हैं.
  • योगी सरकार के राज में इस गोशाला में गोवंशों की इस दुर्गति को देख कोई भी विचलित हो जाए, लेकिन अधिकारियों को यह दुर्दशा नहीं दिखाई दे रही.

गोशाला की दुर्दशा पर लोग चिंतित

ताखा पूरा गांव निवासी आनंद पांडेय ने बताया कि इस गोशाला की हालत काफी खराब है. यहां पर पशु आए दिन मरते रहते हैं. इसके अलावा नगर निगम पूरे शहर का कूड़ा गोशाला के बाहर ही फेंकता है.
गोशाला के केयरटेकर विवेक सोनी ने बताया कि वह पिछले छह साल से इस गोशाला में हैं. यहां पर सरकार की कोई भी सहायता नहीं मिलती है.


इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-गिरीश यादव, शहरी विकास मंत्री


जौनपुर: यूपी सरकार भले ही गाय प्रेम में बेतहासा बजट लुटा रही हो, लेकिन सरकार के अधिकारी गोवंशों को चारा और पानी तक उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं. जिले में सरकारी गोशालाओं और ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे गोशालाओं का बुरा हाल है. इन गोशालाओं में गोवंश लापरवाही के चलते भूख और प्यास से तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे हैं.

गोशाला बनी 'मौतशाला', भूख से दम तोड़ रहे गोवंश

शाहगंज के ताखापूरा में एक ट्रस्ट की गोशाला स्थापित है. इन दिनों यह गोशाला गायों के लिए 'मौतशाला' बनी हुई है. इस गोशाला में इस समय 23 गोवंश हैं लेकिन यहां पर इनके खाने के लिए चारा और साफ पानी नहीं है. ऐसी बदहाल स्थिति में यहां एक-एक करके गोवंश दम तोड़ रहे हैं.

गोशाला में भूखे मर रहे गोवंश

  • शाहगंज के ताखापुरम में पिछले 10 साल से एक ट्रस्ट गोशाला का संचालन कर रही है.
  • इस गोशाला में वर्तमान समय में 23 गोवंश पल रहे हैं.
  • गोवंशों को खाने के लिए न तो चारा है और न ही पीने के लिए साफ पानी है.
  • पूरे गोशाला की बाउंड्री वॉल टूटी हुई है और नगर पालिका इस टूटे हिस्से में पूरे शहर का कूड़ा भी गिराती है.
  • गोशाला में पिछले दो महीनों से गायों को चारा नहीं मिला है, जिसके कारण भूख और प्यास से गोवंश एक-एक करके दम तोड़ रहे हैं.
  • गोवंश मरने के बाद उन्हें खुले में ही छोड़ दिया जाता है, पूरे गोशाला में चारों तरफ गंदगी और गोवंश के कंकाल बिखरे पड़े हैं.
  • योगी सरकार के राज में इस गोशाला में गोवंशों की इस दुर्गति को देख कोई भी विचलित हो जाए, लेकिन अधिकारियों को यह दुर्दशा नहीं दिखाई दे रही.

गोशाला की दुर्दशा पर लोग चिंतित

ताखा पूरा गांव निवासी आनंद पांडेय ने बताया कि इस गोशाला की हालत काफी खराब है. यहां पर पशु आए दिन मरते रहते हैं. इसके अलावा नगर निगम पूरे शहर का कूड़ा गोशाला के बाहर ही फेंकता है.
गोशाला के केयरटेकर विवेक सोनी ने बताया कि वह पिछले छह साल से इस गोशाला में हैं. यहां पर सरकार की कोई भी सहायता नहीं मिलती है.


इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-गिरीश यादव, शहरी विकास मंत्री

Intro:जौनपुर।। प्रदेश के मुख्यमंत्री भले ही गाय प्रेम में जी भर कर बजट लूटा रहे हो लेकिन सरकार के नौकरशाह गाय को चारा और पानी तक उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। जौनपुर जनपद में सरकारी गौशालाओं और ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही गौशालाओं का बुरा हाल है। इन गौशालाओं में गोवंश लापरवाही के चलते भूख और प्यास से तड़प कर दम तोड़ रहे हैं। शाहगंज के ताखापूरा में सड़क किनारे एक ट्रस्ट की गौशाला स्थापित है। इन दिनों गायों के लिए यह गौशाला मौत -साला बनी हुई है। इस गौशाला में इस समय 23 पशु है लेकिन यहां पर इनके खाने के लिए न तो चारा है और ना पीने के लिए साफ पानी है। ऐसी स्थिति में यहां पर एक-एक करके गौवंश दम तोड़ रहे हैं। यहां तक कि उनका शव भी वहीं खुले में छोड़ दिया जाता है जिसको चील कौवे और कुत्ते नाचते हैं। आज पूरे गौशाला में चारों तरफ गोवंश के कंकाल बिखरे हुए हैं जो इस गौशाला में हो रही गौमाता की दुर्गति को बयां कर रही है।


Body:वीओ।। जौनपुर के शाहगंज का ताखापूरा में सड़क किनारे एक ट्रस्ट द्वारा संचालित गौशाला है। इस गौशाला का संचालन 10 साल से किया जा रहा है । इन दिनों इस गौशाला में 23 गोवंश पल रहे हैं लेकिन इन गोवंश को खाने के लिए ना तो यहां पर चारा है ना पीने के लिए साफ पानी है । यहां तक कि इस गौशाला की बाउंड्री वॉल भी टूटी हुई है। वही नगर पालिका इस गौशाला के टूटे हिस्से में पूरे शहर का कूड़ा भी गिराती है। गौशाला में पिछले दो महीनों से गायों को चारा नहीं मिला है जिसके कारण भूख और प्यास से गोवंश एक-एक करके दम तोड़ रहे हैं। यहां पर गोवंश मरने के बाद उन्हें खुले में ही छोड़ दिया जाता है जिसको कौवे चील और कुत्ते नाचते हैं। पूरे गौशाला में चारों तरफ गंदगी और गौवंश का कंकाल बिखरा हुआ है जो काफी भयावह दिखता है। योगी सरकार के राज में इस गौशाला में गौ वंश की हो रही इस दुर्गति को देख कर किसी की आंखों में आंसू आ सकते हैं लेकिन अधिकारियों को यहां की दशा नहीं दिखाई देती है। प्रदेश सरकार में शहरी विकास मंत्री गिरीश यादव ने गौशाला की स्थिति पर दुख जताया । वहीं इसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की भी बात कही।


Conclusion:ताखा पूरा गांव निवासी आनंद पांडे ने बताया इस गौशाला की हालत काफी खराब है । यहां पर पशु आए दिन मरते रहते हैं ।वही गौशाला के बाहर ही पूरे शहर का पूरा गिराया जाता है।

बाइट-आनद पांडेय- स्थानीय ग्रामीण

गौशाला के केयरटेकर विवेक सोनी ने बताया कि वह पिछले 6 साल से इस गौशाला में है यहां पर सरकार की कोई भी सहायता नहीं मिलती है। इस समय 23 पशु यहां पर मौजूद हैं।

बाइट- विवेक सोनी -गौशाला केयर टेकर


प्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्री गिरीश यादव ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।

बाइट- गिरीश यादव- शहरी विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार

पीटीसी

Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
Last Updated : Sep 17, 2019, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.